Punjab Flood: पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

Edited By Updated: 07 Sep, 2025 11:11 AM

punjab floods pm modi visit flood relief package crop damage

पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर है, जिसमें 46 लोगों की मौत और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। लगभग 2 हजार गांव जलमग्न हैं और 2 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर का दौरा...

नेशनल डेस्क : पंजाब में भारी बारिश के कारण हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। बाढ़ की चपेट में आए प्रदेश में अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। लगभग 2 हजार गांव पानी में डूबे हैं और 2 लाख हेक्टेयर से अधिक फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करने वाले हैं, जिससे प्रभावित लोगों में राहत की उम्मीद जगी है।

पीएम मोदी का पंजाब दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे। इस दौरे को लेकर पंजाब के लोग उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज या मुआवजे की घोषणा कर सकते हैं। पंजाब सरकार ने पहले ही केंद्र से 60 हजार करोड़ रुपये के राहत फंड की मांग की है।

बाढ़ से भारी तबाही
17 अगस्त के बाद से पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार बारिश के कारण प्रदेश के 2 हजार से अधिक गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। प्रभावित गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। बाढ़ ने 2 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलों को नष्ट कर दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदेश को अब तक 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।

राहत और बचाव कार्य
पंजाब सरकार ने राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। सेना और अन्य राहत टीमें प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। इस बीच, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सहित कई अन्य अभिनेताओं ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कई कलाकारों ने गांवों को गोद लेकर राहत कार्यों में योगदान देने का फैसला किया है।

केंद्र से राहत की उम्मीद
पंजाब सरकार की मांग और पीएम मोदी के दौरे से लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करेगी। प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य करने और किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!