राबड़ी देवी ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बोला हमला, कहा- 'गुंडई, लड़कियों को छेड़ते थे...',

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 11:25 AM

rabri devi attacked bihar s deputy cm samrat chaudhary

बिहार के चुनावी माहौल में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके जवाब में चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

नेशनल डेस्क: बिहार के चुनावी माहौल में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके जवाब में चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। यह आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तब और बढ़ गया जब राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश का दावा किया।

बिहार में आरोपों का चुनावी दौर

बिहार की राजनीति में इन दिनों बयानों के तीर खूब चल रहे हैं। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया, "सम्राट चौधरी बोरिंग रोड के चौराहे पर बैठकर लड़कियों को छेड़ते थे।" उन्होंने आगे कहा, "वो (सम्राट चौधरी) बोरिंग रोड पर बैठकर बच्चों के साथ गुंडई करते थे।"

इस आरोप पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "राबड़ी देवी तो मेरी मां की तरह हैं। उनको पीड़ा तो होगी ही। उनके पति को कोर्ट ने अपराधी घोषित किया है। बेटा भी हार के डर से तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। इसलिए राबड़ी देवी को पीड़ा है।"

ये भी पढ़ें- सगे भाइयों ने महीनों तक नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने पर जिंदा दफनाने की कोशिश

तेजस्वी की हत्या की साजिश का दावा

आरोप-प्रत्यारोप की इस कड़ी में राबड़ी देवी ने एक और सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा कि एनडीए (जेडीयू-बीजेपी गठबंधन) उनके बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रच रहा है, ताकि उन्हें चुनावी मुकाबले से बाहर किया जा सके।

एक इंटरव्यू में राबड़ी देवी ने कहा, "तेजस्वी की हत्या की कोशिश की जा रही है। बिहार में वैसे भी रोज हत्या हो रही है तो एक और सही। किसके कहने पर? जेडीयू और बीजेपी की साजिश है। ये चाहते हैं कि तेजस्वी को खत्म कर दिया जाए, ताकि वो इनसे सवाल न पूछ सके, चुनाव में चुनौती न दे सके।"

तेजस्वी पर पहले भी हुए हैं हमले: राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव पर पहले भी 2 से 4 बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, "एक बार तो एक ट्रक ने तेजस्वी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान की कृपा से वो बच गए।"

यह बयान हाल ही में बिहार विधानसभा में हुई एक घटना के बाद आया है, जब सत्ता पक्ष के कुछ विधायक तेजस्वी यादव की ओर बढ़ते हुए नजर आए थे। राबड़ी देवी ने इस घटना को भी साजिश का हिस्सा बताया और कहा कि उनके बेटे की जान को असली खतरा है। बिहार के चुनावी दंगल में ऐसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जो राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा रहा है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!