राहुल गांधी का विवादित बयान: 'सेना पर 10% आबादी का नियंत्रण', BJP ने किया पलटवार

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 09:23 PM

rahul gandhi army control remark bihar rally

बिहार के कुटुम्बा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना पर देश की 10 फीसदी आबादी का कंट्रोल है। उन्होंने आरोप लगाया कि 90 फीसदी दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिलता। बीजेपी ने उनके बयान को सेना का अपमान बताया...

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मंगलवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि देश की 90% आबादी (दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय) के बावजूद सेना, प्रमुख संस्थानों और नौकरियों पर सिर्फ 10% आबादी का नियंत्रण है। इस बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया और राहुल को 'सेना विरोधी' करार दिया।

राहुल गांधी ने सभा में कहा कि बीजेपी सरकार बड़े पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, जबकि किसान, मजदूर और गरीबों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।

सेना पर 10% आबादी का 'कंट्रोल': राहुल का दावा
राहुल गांधी ने कहा, “गौर से देखें तो देश की 90 फीसदी आबादी दलित, महादलित, पिछड़ी, अति पिछड़ी या अल्पसंख्यक समुदायों से है। 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालें तो आपको पिछड़े या दलित समुदायों का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं मिलेगा। वे सभी शीर्ष 10 फीसदी से आते हैं। सभी नौकरियां उन्हीं के पास जाती हैं। सेना पर उन्हीं 10 फीसदी लोगों का कंट्रोल है। आपको शेष 90 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व कहीं नहीं मिलेगा।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ऐसा भारत चाहती है जहां 90% जनता को समान अवसर और सम्मान मिले। यह बयान बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले आया है, जिससे राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।

'नीतीश कुमार ने बिहार को मजदूर बना दिया'
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, “बिहार के लोग पूरे देश में मजदूरी कर रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्से में बिहार के लोग बड़ी-बड़ी इमारतें, सड़कें, टनल, फैक्ट्रियां बनाते हैं। यानी सच यही है कि नीतीश कुमार ने यहां से रोजगार मिटाकर बिहार के लोगों को देश का मजदूर बना दिया है। जैसे रिमोट से टीवी का चैनल बदल जाता है वैसे ही मोदी-शाह सीएम नीतीश कुमार का चैनल बदलते हैं।” राहुल ने दावा किया कि बीजेपी ने नीतीश को 'कैप्चर' कर लिया है और बिहार में अब उनकी सरकार कभी नहीं बनेगी।

बीजेपी का पलटवार: 'राहुल सेना विरोधी
राहुल के बयान पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया। पार्टी नेता प्रदीप भंडारी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “राहुल गांधी अब हमारी सशस्त्र सेनाओं को भी जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना जाति, पंथ या वर्ग के आधार पर नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रथम के लिए खड़ी हैं। राहुल गांधी हमारी बहादुर सशस्त्र सेनाओं से नफरत करते हैं। वे भारतीय सेना विरोधी हैं।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!