रेलवे स्टेशन पर महिला और TTE का शर्मनाक video viral...  नाराज होकर जोर-जोर से लगी चिल्लाने

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 12:12 PM

railway women passenger argument ttette women passenger without ticket

रेलवे स्टेशन पर रोज़ाना लाखों यात्री सफर करते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ दृश्य ऐसे देखने को मिलते हैं जो नियमों से कहीं ज़्यादा ‘ड्रामा’ से भरे होते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां टिकट न होने पर एक महिला और महिला TTE...

नेशनल डेस्क: रेलवे स्टेशन पर रोज़ाना लाखों यात्री सफर करते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ दृश्य ऐसे देखने को मिलते हैं जो नियमों से कहीं ज़्यादा ‘ड्रामा’ से भरे होते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां टिकट न होने पर एक महिला और महिला TTE के बीच जबरदस्त बहस हो गई। घटना का वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

क्या है वीडियो में?
करीब 70 सेकंड की इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर एक महिला टिकट चेकिंग स्टाफ के सवालों का जवाब देने के बजाय बहस करती नजर आती है। वीडियो की शुरुआत में महिला जोर-जोर से चिल्लाती है और कहती है, "आपको मेरी हालत देखनी चाहिए।" लेकिन ड्यूटी पर तैनात महिला TTE पूरी सख्ती से जवाब देती है और टिकट दिखाने की मांग पर अडिग रहती है।

“इमरजेंसी है” कहकर बचना चाहा
महिला टिकट न दिखाने के बजाय खुद को इमरजेंसी की स्थिति में बताती है और स्टेशन पर मौजूद एक सरदार जी से भी उसकी तीखी बहस हो जाती है। महिला का कहना है कि उसका व्यवहार सही है, जबकि दूसरी ओर रेलवे स्टाफ उसके भागने और सहयोग न करने की बात करता है।

सोशल मीडिया पर छाया ‘रेलवे कलेश’
वीडियो को @gharkekalesh नामक हैंडल से X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है, और कैप्शन में लिखा गया: "भारतीय रेलवे के अंदर कलेश! टिकट दिखाने के बजाय इस महिला ने दौड़ना शुरू कर दिया।"
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!