Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Aug, 2025 10:42 AM

राजस्थान के कोटपूतली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना नीमराना के गंडाला गांव की है जहां मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। इस वारदात के बाद...
नेशनल डेस्क। राजस्थान के कोटपूतली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना नीमराना के गंडाला गांव की है जहां मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। इस वारदात के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी।
कैसे हुआ यह हत्याकांड?
पुलिस के मुताबिक रविवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। यह विवाद इतना गहरा गया कि गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी का गला तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने तुरंत पुलिस को बुलाया और अपना जुर्म कबूल किया।
यह भी पढ़ें: Education Loan: छात्रों के लिए आई बड़ी सौगात, अब इस योजना से मिलेंगे पढ़ाई के लिए 10 लाख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
पुलिस कर रही है गहन जांच
सूचना मिलते ही नीमराना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें: भारत की दुकानों में 'Made in USA' का जलवा! देखें किन कंपनियों के धड़ल्ले से बिकते हैं प्रोडक्ट्स
स्थानीय लोगों के अनुसार यह दंपति अक्सर झगड़ा करते थे लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि इसका अंजाम इतना भयानक होगा। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या गुस्से में की गई या फिर यह एक सोची-समझी साजिश थी।