राम गोपाल यादव ने संसद में इंस्टाग्राम रील्स पर उठाया सवाल, अश्लीलता और ऑनलाइन गेमिंग पर जताई चिंता

Edited By Updated: 06 Aug, 2024 12:19 PM

ram gopal yadav raised questions on instagram reels in parliament

समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इंस्टाग्राम रील्स पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन रील्स में लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि देखने वाले की नजरें झुकी रहती हैं।

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इंस्टाग्राम रील्स पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन रील्स में लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि देखने वाले की नजरें झुकी रहती हैं। उनका कहना था कि जब समाज में न्यूडिटी और शराब का प्रचार बढ़ता है, तो कई सभ्यताएं नष्ट हो जाती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और भारतीय सभ्यता और संस्कृति की रक्षा के लिए उपाय किए जाएं।

प्रोफेसर यादव ने अपने बयान में कहा कि पहले बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई के दौरान यह सिखाया जाता था कि 'कैरेक्टर इज लॉस, इवरीथिंग लॉस'। लेकिन आज के समय में कुछ प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम, अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे युवा हर दिन औसतन तीन घंटे इंस्टाग्राम रील्स, भद्दे सीरियल्स और प्रोग्राम्स देखने में बिता रहे हैं। इससे परिवारों में आपसी प्रेम और संपर्क की कमी हो रही है, और ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां ऑनलाइन दोस्ती के बाद गंभीर अपराध हो रहे हैं।

साथ ही, महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद फौजिया खान ने ऑनलाइन गेमिंग की लत पर चिंता जताई और पुणे में एक बच्चे के सुसाइड का उदाहरण दिया। उन्होंने इस मुद्दे पर सख्त नियम बनाने की मांग की। इसके अलावा, पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के मुद्दे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी के बारे में कुछ भी लिखा जा रहा है, यहां तक कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के बारे में भी। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे अकाउंट्स को बंद किया जाए और इसके लिए एक विशेष कानून बनाया जाए। इस तरह की चिंताओं को लेकर सांसदों ने सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!