राम भक्तों के लिए खुशखबरी: 2023 के आखिर तक श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा राम मंदिर

Edited By Updated: 05 Aug, 2021 12:59 PM

ram mandir will open for devotees by the end of 2023

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण योजना के तहत हो रहा है और उम्मीद है कि साल 2023 के अंत तक मंदिर को श्रद्धालुओं के ‘दर्शन'' के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट में मौजूद सूत्रों ने बुधवार को दी। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पूरा मंदिर...

नेशनल डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण योजना के तहत हो रहा है और उम्मीद है कि साल 2023 के अंत तक मंदिर को श्रद्धालुओं के ‘दर्शन' के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट में मौजूद सूत्रों ने बुधवार को दी। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पूरा मंदिर परिसर साल 2025 तक तैयार हो पाएगा। मंदिर परिसर में ही म्यूजियम, डिजिटल आर्काइव और एक रिसर्च सैंटर भी स्थापित किया जाएगा।

 

कुछ ऐसा होगा मंदिर
वृहद परियोजना की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर तीन मंजिला होगा जिसमें पांच मंडप होंगे। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भाजपा का दशकों पुराना वादा था। माना जाता है कि भगवान राम का जन्म उसी स्थान पर हुआ था। सूत्रों ने बताया कि मंदिर की लंबाई 360 फुट, चौड़ाई 235 फुट और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फुट होगी। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति योजना के तहत हो रही है और अनुमान है कि साल 2023 के अंत तक भक्त मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन कर सकेंगे।''

 

मंदिर निर्माण का समय राजनीतिक रूप से मायने रखता है क्योंकि अगला लोकसभा चुनाव साल 2024 के पहले पूर्वाध में होने वाला हैं। अगर कार्य योजना के तहत होता है तो सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव से पहले प्रचार का एक और मुद्दा मिल जाएगा। सूत्रों ने बताया कि मंदिर के भूतल पर 160 खंभे, पहले तल पर 132 खंभे और दूसरे तल पर 74 खंभे होंगे। मंदिर के गर्भगृह पर बनने वाले शिखर की ऊंचाई जमीन से 161 फंट होगी जिसे राजस्थान से लाए गए पत्थरों और संगमरर से बनाया जाएगा।

 

सूत्रों ने बताया कि तीन दशकों में हुए बदलाव और जन अकांक्षा के अनुकूल बदलाव कर मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए पांच फरवरी 2020 को ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' बनाने की घोषणा की थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!