Red Fort Blast: i20, EcoSport के बाद तीसरी कार Brezza भी मिली, आतंकियों का दिल्ली दहलाने वाले 'थ्री-कार' प्लान का हुआ खुलासा

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 01:39 PM

red fort blast after i20 and ecosport third car brezza also found

दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद अब धीरे- धीरे करके कई परतें खुल रही हैं। जांच एंजेंसियों द्वारा जैसे जांच आगे बढ़ाई जा रही है वैसे ही कई सारे खुलासे हो रहे हैं। अब जानकारी सामने आई है कि इस फिदायीन हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद अब धीरे- धीरे करके कई परतें खुल रही हैं। जांच एंजेंसियों द्वारा जैसे जांच आगे बढ़ाई जा रही है वैसे ही कई सारे खुलासे हो रहे हैं। अब जानकारी सामने आई है कि इस फिदायीन हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन कारों का इस्तेमाल किया था। जांच में अब तीसरी कार Maruti Brezza का भी पता चल गया है।

ये भी पढ़ें- एक्सपोर्ट को मिलेगा बूस्ट: PM मोदी ने निर्यातकों के लिए ₹45,000 करोड़ की दो नई योजनाओं को दी मंजूरी

तीसरी कार Brezza भी हुई बरामद

सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले में इस्तेमाल हुई तीसरी कार Brezza को भी ढूंढ लिया है। यह कार अल फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर एक पार्किंग में मिली है। माना जा रहा है कि यह कार साजिश के असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने में अहम कड़ी साबित हो सकती है।

धमाके को अंजाम देने वाला आतंकी डॉक्टर उमर और गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल इस ब्रेज़ा कार का इस्तेमाल किया करते थे। धमाके में मारे गए फिदायीन आतंकी डॉ. उमर और गिरफ्तार अन्य आरोपियों का इस यूनिवर्सिटी से किसी न किसी प्रकार का संबंध रहा है। एजेंसियां अब ब्रेज़ा कार की गहन जांच में जुट गई हैं।

PunjabKesari

तीन कारों का पूरा कनेक्शन

Hyundai i20 का इस्तेमाल डॉक्टर उमर ने लाल किले के पास धमाका करने के लिए किया था, जिसमें उसने खुद को भी उड़ा लिया था। उमर का डीएनए उसकी माँ के डीएनए से मैच हो गया है। इस हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। i20 कार का आखिरी मालिक पुलवामा का आमिर राशिद था। Ford EcoSport फरीदाबाद के खण्डवाली गांव में सुरक्षा एजेंसियों ने लावारिस हालत में एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार बरामद की थी। यह कार डॉक्टर उमर के रिश्तेदार फहीम ने पार्क की थी और उसके बाद वह गायब हो गया था। फहीम से अब पूछताछ की जा रही है। एजेंसियां पता लगा रही हैं कि फहीम का हमलावर उमर से क्या पारिवारिक संबंध था और वह इस साजिश के बारे में कितना जानता था। यह कार यूनिवर्सिटी से मिली है, जिसका इस्तेमाल मुख्य आतंकी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- Red Fort blast: ब्लास्ट हादसे के मास्टरमाइंड का नाम आया सामने, जानें इस टेरर का पूरा नेटवर्क

तुर्की में बैठे हैंडलर से थे संपर्क में

जांच में यह भी सामने आया है कि फिदायीन हमलावर डॉक्टर उमर तुर्की के अंकारा में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में था। दोनों बातचीत के लिए Session App का इस्तेमाल करते थे। सूत्रों के अनुसार मार्च 2022 में कुछ लोग भारत से अंकारा भी गए थे, जिससे इस अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन की जांच चल रही है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!