दिल्ली–चंडीगढ़ IndiGo की नाइट फ्लाइट में पायलट न मिलने से घंटों देरी, हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जाहिर की नाराजगी

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 01:24 AM

delhi chandigarh indigo flight delayed for hours due to non availability pilot

दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की रात की उड़ान में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। उड़ान के लिए विमान तो तैयार था, लेकिन पायलट उपलब्ध न होने के कारण फ्लाइट घंटों तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।

नेशनल डेस्कः दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की रात की उड़ान में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। उड़ान के लिए विमान तो तैयार था, लेकिन पायलट उपलब्ध न होने के कारण फ्लाइट घंटों तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। 8:30 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट को पहले 9:50 बजे के लिए री-शेड्यूल किया गया। यात्रियों को बिना किसी स्पष्ट जानकारी के दो घंटे से ज्यादा समय तक विमान में ही बैठे रहने पर मजबूर किया गया। इसके बाद भी समस्या खत्म नहीं हुई, जब यात्रियों को लगा कि अब उड़ान शुरू होगी तब घोषणा हुई कि पायलट उपलब्ध ही नहीं है इसलिए उड़ान को अब रात 1:30 बजे के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।  

वहीं उड़ान में देरी को लेकर हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्रि ने भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। उन्होंने लिखा-,“दिल्ली–चंडीगढ़ इंडिगो” रात्रि फ्लाइट में पायलट न होने से घंटों देरी।

रात में यात्री परेशान, 08:30 की फ्लाइट, पहले 9:50 पर निर्धारित की गई। दो घंटे से अधिक यात्री विमान में बैठे इंतज़ार करते रहे। लेकिन पायलट ना होने के कारण अब 1:30 बजे के लिए निर्धारित की गई है। विमान तैयार, लेकिन पायलट की कमी से उड़ान ठप। साथ ही उन्होंने लिखा कि इंडिगो की ऐसी अव्यवस्था अस्वीकार्य है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!