उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान- लाल किला विस्फोट के बाद सभी कश्मीरियों को शक की निगाह से देखा जा रहा है

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 05:15 PM

red fort blast leads to suspicion against all kashmiris omar abdullah

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग केंद्र शासित प्रदेश से बाहर जाने में आशंकित रहते हैं क्योंकि कुछ लोगों की हिंसक गतिविधियों के कारण उन्हें शक की निगाह से देखा जाता है।

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग केंद्र शासित प्रदेश से बाहर जाने में आशंकित रहते हैं क्योंकि कुछ लोगों की हिंसक गतिविधियों के कारण उन्हें शक की निगाह से देखा जाता है।अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक कार्यक्रम में कहा, “मौजूदा परिस्थितियों में शायद माता-पिता अपने बच्चों को बाहर भेजना पसंद नहीं करेंगे। जब हमें हर तरफ से शक की निगाहों से देखा जाता है, जब किसी और के कृत्य के लिए हमें बदनाम करने की कोशिश की जाती है, जब कुछ लोगों के किए की सजा सभी को देने की कोशिश की जाती है, तो जाहिर है कि हमारे लिए बाहर जाना मुश्किल हो जाता है।”

ये भी पढ़ें- मंच पर ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए, ‘बच्चन बहू’ के संस्कार देख गदगद हुए फैंस

 

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह कहना अच्छा नहीं लगता लेकिन हम क्या कर सकते हैं, यही हकीकत है।” उन्होंने कहा, “दिल्ली में (लाल किले के पास कार विस्फोट में) जो हुआ, उसके लिए कुछ ही लोग जिम्मेदार हैं लेकिन यह धारणा बनाई जा रही है कि हम सब इसके लिए जिम्मेदार हैं और हम सब इसमें शामिल हैं।” अब्दुल्ला ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह भी राष्ट्रीय राजधानी में जम्मू कश्मीर के पंजीकरण वाली अपनी गाड़ी निकालने से पहले दो बार सोचते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar New CM: ऐतिहासिक! 20 नंवबर को 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

 

उन्होंने कहा, “आज, दिल्ली में जम्मू कश्मीर के पंजीकरण वाली गाड़ी चलाना भी अपराध माना जा रहा है। जब मेरे साथ ज्यादा सुरक्षाकर्मी नहीं होते, तो मैं खुद सोचता हूं कि मुझे अपनी गाड़ी निकालनी चाहिए या नहीं क्योंकि मुझे नहीं पता कि कोई मुझे रोककर पूछेगा कि मैं कहां से हूं और वहां क्यों पहुंचा हूं।” दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट में 15 लोगों की जान चली गई थी। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और अपराध शाखा ने इस विस्फोट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विस्फोट के बाद से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत अकेले फरीदाबाद में जम्मू कश्मीर के 500 से अधिक लोगों की जांच की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!