इतनी देर से क्यों बताया?... दिल्ली में तीन दिन तक बंद रहेंगी ये सड़कें, ट्रैफिक एडवाइजरी देख भड़के लोग

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 11:04 AM

roads will remain closed for three days in delhi people got angry after

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है। आगरा कनाल रोड, जो कालिंदी कुंज से फरीदाबाद तक जाती है, उसे 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी गाड़ियों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया...

नेशनल डेस्क: कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है। आगरा कनाल रोड, जो कालिंदी कुंज से फरीदाबाद तक जाती है, उसे 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी गाड़ियों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह फैसला दिल्ली में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जाम से बचने के लिए मथुरा रोड के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही, यमुना ब्रिज से बचने को कहा गया है, क्योंकि इस रूट पर जाम लगने की पूरी संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 21 जुलाई सुबह 8 बजे से बुधवार 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी।

कांवड़ यात्रा के दौरान ये सड़कें रहेंगी बंद
अगर आप इन दो-तीन दिनों में ऑफिस या किसी और काम से निकल रहे हैं, तो समय और अपने रूट का ध्यान रखें। जिन सड़कों को कांवड़ यात्रा के दौरान बंद किया गया है, वे ये हैं:
➤ अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड
➤ सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर
➤ आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर
➤ जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास
➤ स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर)
➤ पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क


इन रूट्स का कर सकते हैं इस्तेमाल 
ट्रैफिक पुलिस ने इन बंद सड़कों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी बताए हैं:
➤ सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए: रोड नंबर 56 की ओर जाने वाले अंडरपास का इस्तेमाल करें।
➤ आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए: सीमापुरी जाने वाले अंडरपास का इस्तेमाल किया जा सकता है।
➤ जीटी रोड से विवेक विहार जाने के लिए: अप्सरा बॉर्डर वाले रास्ते और फिर रोड नंबर 56 का इस्तेमाल करके आप अपनी मंज़िल तक पहुंच सकते हैं।
➤ स्वामी दयानंद मार्ग पर जाने के लिए: विकास मार्ग या NH-9 का इस्तेमाल करें।
➤ पुस्ता रोड पर जाने के लिए: NH-9 या रिंग रोड का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।


अन्य महत्वपूर्ण वैकल्पिक रूट
SDN मार्ग से ISBT की ओर जाने के लिए: केशव चौक अंडरपास का इस्तेमाल कर मौजपुर की ओर जाया जा सकता है, या फिर श्याम चौक से स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड की ओर यू-टर्न लेकर ISBT जा सकते हैं।
➤ सीलमपुर, टी-पॉइंट से यातायात के लिए: वज़ीराबाद रोड की ओर रोड नंबर 66 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
➤ धरमपुरा टी-पॉइंट से जाने वालों के लिए: वजीराबाद रोड तक रोड नंबर 66 या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है।
➤ पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले लोग: कैलाश नगर, गांधी नगर की ओर पुस्ता रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
➤ शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से यात्रा करने वाले: शास्त्री पार्क से रोड नंबर 66 तक या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग की ओर जाने वाले जीटी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
➤ खजूरी चौक से जीटी रोड से आने वाली गाड़ियों के लिए: रूट डायवर्ट किया जाएगा। यहां से आने वाले लोग ISBT के लिए वजीराबाद रोड का इस्तेमाल करेंगे।


ट्रैफिक पुलिस की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी के साथ कुछ सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है। पुलिस ने कहा है कि अपने रूट के हिसाब से ही अपनी यात्रा का प्लान बनाएं। यानी, अगर आप कहीं घूमने जाने या फिर ऑफिस जाने के लिए भी निकल रहे हों, तो पहले रूट ज़रूर चेक कर लें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही, यातायात दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!