टू व्हीलर कंपनियों की ग्राहकों को बड़ी राहत: ₹22,000 तक सस्ती हुई Royal Enfield की ये बाइक, Hero MotoCorp ने घटाए दाम

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 09:04 AM

royal enfield  hero motocorp splendor plus glamour xtreme zoom destini

बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है। अगर आप लंबे समय से अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो अब उसे हकीकत में बदलने का सही वक्त आ गया है। दोपहिया वाहन निर्माताओं ने ग्राहकों को राहत देने के लिए बड़ी कीमत कटौती का ऐलान किया है। Royal Enfield ने...

नेशनल डेस्क: बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है। अगर आप लंबे समय से अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो अब उसे हकीकत में बदलने का सही वक्त आ गया है। दोपहिया वाहन निर्माताओं ने ग्राहकों को राहत देने के लिए बड़ी कीमत कटौती का ऐलान किया है। Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय 350cc रेंज की बाइक्स की कीमतों में ₹22,000 तक की कमी की है, वहीं Hero MotoCorp ने भी कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर ₹15,743 तक का डिस्काउंट दिया है। ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और हाल ही में GST दरों में की गई कटौती के बाद यह फैसला लिया गया है। अब त्योहारी सीजन में बाइक खरीदना पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है।

नई कीमतें लागू 
Royal Enfield ने बताया है कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी। कंपनी का कहना है कि GST काउंसिल द्वारा किए गए टैक्स सुधारों के कारण यह फैसला लिया गया है, जिसका फायदा मोटरसाइकिल, सर्विस, परिधान और एक्सेसरीज़ सभी क्षेत्रों में मिलेगा। 350cc की रेंज वाली बाइक्स अब और अधिक सस्ती होंगी, जिससे देश भर के बाइक प्रेमियों के लिए ये ज्यादा किफायती विकल्प बनेंगी। इसके अलावा, 350cc से ऊपर की बाइक्स की कीमतों में भी नए GST रेट के अनुसार बदलाव किए जाएंगे।

वहीं, Hero MotoCorp ने अपनी लोकप्रिय बाइक्स और स्कूटर्स जैसे Splendor+, Glamour, Xtreme, Zoom, Destini, और Pleasure+ की कीमतों में भी भारी कटौती की घोषणा की है। ये नई कीमतें भी 22 सितंबर से देश भर में लागू हो जाएंगी। दिल्ली के एक्स-शोरूम रेट पर आधारित इस कटौती से खासकर मिडल क्लास और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलेगा।

सीईओ का बयान
Hero MotoCorp के सीईओ विक्रम कासबेकर ने इस कदम को देश में चल रहे "Next-Gen GST 2.0" सुधारों का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस कटौती से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और देश की GDP ग्रोथ को भी तेजी मिलेगी। उनका मानना है कि भारत में आधे से ज्यादा परिवारों के लिए टू-व्हीलर जीवन की एक जरूरत है, इसलिए बाइक की कीमतों में कमी से ये वाहन और सुलभ हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला त्योहारी सीजन के ठीक पहले आया है, जो बाजार में मांग को बढ़ाने में मदद करेगा।

उदाहरण के तौर पर, Royal Enfield की 350cc बाइक की कीमत में ₹22,000 की कमी से खरीददारों को भारी राहत मिलेगी। वहीं Hero की बाइक्स पर मिली ₹15,743 तक की छूट से भी खरीदारों को किफायती विकल्प मिलेंगे। इससे बाइक खरीदने वाले नए और पुराने ग्राहक दोनों को फायदा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!