न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर मानव तस्करी का पर्दाफाश, RPF ने 56 युवतियों को बचाया दो लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 05:48 PM

rpf rescues 56 women from human trafficking new jalpaiguri station

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सोमवार देर रात RPF ने न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को तस्करी का शिकार होने से बचाया। इस...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सोमवार देर रात RPF ने न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को तस्करी का शिकार होने से बचाया। इस दौरान दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

युवतियों को बिहार भेजा जा रहा था

अधिकारियों के मुताबिक, बचाई गई युवतियों की उम्र 18 से 31 साल के बीच है। ये सभी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली हैं। आरोप है कि युवतियों को बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहकाया गया, लेकिन उन्हें इसके बजाय बिहार भेजा जा रहा था।

हाथों पर सिर्फ कोच और बर्थ नंबर की मुहर

नियमित जांच के दौरान RPF कर्मियों को एक साथ इतनी अधिक संख्या में युवतियों को देखकर शक हुआ। जब पूछताछ की गई तो कई विसंगतियां सामने आईं। किसी भी युवती के पास वैध टिकट नहीं था, उनके हाथों पर केवल कोच और बर्थ नंबर की मुहर लगी हुई थी। पूछताछ में दो संदिग्ध—एक पुरुष और एक महिला विरोधाभासी बयान देने लगे। जब उनसे पूछा गया कि बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का वादा करने के बावजूद युवतियों को बिहार क्यों ले जाया जा रहा है, तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। न ही वे नौकरी की पेशकश या यात्रा का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सके।

जांच में जुटी पुलिस

दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल GRP (Government Railway Police) और RPF मानव तस्करी के एंगल से मामले की संयुक्त जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी युवतियों को सुरक्षित उनके परिवारों को सौंप दिया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!