Edited By Pardeep,Updated: 14 Oct, 2025 03:04 AM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार से गुजरात के अहमदाबाद के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। संघ के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
अहमदाबादः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार से गुजरात के अहमदाबाद के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। संघ के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
संघ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरसंघचालक भागवत मंगलवार दोपहर अहमदाबाद पहुंचेंगे और आरएसएस पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।
इसमें कहा गया, "बुधवार को, वह कोबा में प्रेक्षा विश्व भारती ध्यान केंद्र का दौरा करेंगे, आचार्य महाश्रमणजी से मिलेंगे और एक संबोधन देंगे। भागवत बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से रवाना हो जाएंगे।"