‘मुझे और मेरे परिवार को 6 साल तक भुगतना पड़ा,’ CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर बोले सत्येंद्र जैन

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 11:55 PM

satyendar jain spoke on the closure report of cbi

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने 2018 में लोक निर्माण विभाग (PWD) में हुई भर्ती प्रक्रिया के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य आरोपियों को बड़ी राहत दी है। अदालत ने केंद्रीय...

नेशनल डेस्कः  दिल्ली की एक विशेष अदालत ने 2018 में लोक निर्माण विभाग (PWD) में हुई भर्ती प्रक्रिया के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य आरोपियों को बड़ी राहत दी है। अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर केस बंद कर दिया है। इस फैसले के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि छह-साढ़े छह साल तक चली जांच में मेरे खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला, लेकिन इस दौरान मुझे जो मानसिक और सामाजिक तकलीफें हुईं, उसकी भरपाई कौन करेगा।

क्या है पूरा मामले 

इस मामले में CBI ने 20 मई 2019 को सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी की थी। उस समय मीडिया में इसे बड़ी खबर के रूप में चलाया गया था। सत्येंद्र जैन ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चों के बैग, किताबों और कपड़ों तक की जांच की गई, लेकिन किसी तरह का कोई आपराधिक या भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि विपक्षी दलों की ओर से जबरन केस लगाए जाते हैं और जांच एजेंसियों को दबाव में काम करना पड़ता है।

सत्येंद्र जैन का बयान

सत्येंद्र जैन ने कहा, “मेरे ऊपर 2019 में केस दर्ज हुआ था। जांच के दौरान मेरे घर पर रेड की गई, मेरे बच्चों की किताबें तक जांची गईं, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली। छह साल से ज्यादा की जांच के बाद भी कोई सबूत नहीं मिला। इस दौरान मेरे परिवार और मैं कई मुश्किलों से गुजरे। राजनीतिक विरोधियों ने झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह पहला केस नहीं था जो उनके खिलाफ बंद हुआ है। उनकी बेटी पर भी एक झूठा मामला बनाया गया था, जिसमें कहा गया था कि उसे 1 लाख 15 हजार रुपए मासिक वेतन वाली नौकरी दी गई है, जबकि सच यह था कि उन्हें ऐसी कोई नौकरी नहीं मिली थी।

अदालत का फैसला और CBI की क्लोजर रिपोर्ट

विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी देते हुए कहा कि छह साल की जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार या सरकार को नुकसान पहुंचाया गया हो। अदालत ने कहा कि मामले में आगे कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की जा सकती है। CBI ने भी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई आर्थिक लाभ, भ्रष्टाचार या साजिश के सबूत नहीं मिले।

आरोपों के खिलाफ सचाई

सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों को दबाव में काम करना पड़ा और जांच पूरी ईमानदारी से नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मीडिया में भी झूठी खबरें फैलाई गईं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस साजिश को समझें और सच को पहचानें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!