Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Dec, 2025 05:22 PM

जौनपुर में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अहम आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 23 और 24 दिसंबर को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का...
नेशनल डेस्क: जौनपुर में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अहम आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 23 और 24 दिसंबर को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। प्रशासन का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।