Edited By Mehak,Updated: 28 Nov, 2025 06:48 PM

यह घटना बिहार के खगड़िया में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने BJP नेता और पूर्व मंडल महासचिव दिलीप कुमार को दिनदहाड़े गोली मार दी। हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और उनकी बाइक रुकते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली उनके सीने में लगी, जिससे हालत गंभीर हो...
नेशनल डेस्क : बिहार के खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ी वारदात हुई। BJP के सीनियर नेता और पूर्व मंडल महासचिव दिलीप कुमार (56) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। यह घटना बिशनपुर मोड़ के पास त्रिभुवन टोला पुलिया के करीब हुई, जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे उनके सीने में लगी और वे मौके पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और दुकानों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
गंभीर हालत में पटना रेफर
घटना के बाद आसपास के लोग उन्हें तुरंत खगड़िया सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि गोली दिल के पास लगी है, जिससे स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत पटना रेफर कर दिया गया।
पत्नी को आखिरी बार कहा – 'जल्दी आओ…'
गोली लगने के बाद भी दिलीप कुमार कुछ क्षण तक होश में थे। दर्द से कराहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी को फ़ोन कर कहा- जल्दी आओ… किसी ने मुझे गोली मार दी है… मुझे बचा लो…' इसके बाद उनकी आवाज़ धीमी पड़ गई और कॉल कट गया। यह सुनते ही उनकी पत्नी घबराकर घटनास्थल की ओर दौड़ीं, लेकिन तब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जा चुके थे।
हमला पूरी साजिश के तहत?
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने दिलीप कुमार की बाइक रुकते ही 4–5 राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज़ सुनकर पूरा इलाका कांप उठा।
पुलिस की जांच तेज
वारदात की जानकारी मिलते ही गंगौर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष सुंदर पासवान के अनुसार अपराधियों की पहचान के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है।
- आसपास के लोगों से पूछताछ जारी
- CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
- कई जगह छापेमारी शुरू
पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह मामला प्लान्ड अटैक लग रहा है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।