यूपी के स्कूलों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान- राज्य के सभी स्कूलों में 'वंदे मातरम' गाना हुआ अनिवार्य

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 12:29 PM

singing  vande mataram  made compulsory in all schools of up cm yogi announced

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस नई घोषणा के अनुसार अब स्कूलों में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाया जाना जरुरी है। सीएम ने इस फैसले को राष्ट्रीय भावना से जोड़ते हुए 'वंदे मातरम' के विरोध करने वालों...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस नई घोषणा के अनुसार अब स्कूलों में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाया जाना जरुरी है। सीएम ने इस फैसले को राष्ट्रीय भावना से जोड़ते हुए 'वंदे मातरम' के विरोध करने वालों पर भी तीखा हमला बोला है।

PunjabKesari

योगी का सख्त संदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि अब प्रदेश के हर स्कूल में 'वंदे मातरम' गाना जरूरी होगा। उन्होंने 'वंदे मातरम' के विरोध को अनुचित करार दिया और इसे भारत के विभाजन का एक दुर्भाग्यपूर्ण कारण बताया। सीएम ने ऐसे विरोधों को राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसी विचारधाराओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "यह वही लोग हैं जो सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना को सम्मान देने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।"

PunjabKesari

सीएम ने सख्त लहजे में जारी की चेतावनी

योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, "अगर देश में कोई दोबारा जिन्ना पैदा होने की कोशिश करता है, तो उसे हम यहीं जिंदा दफन कर देंगे।" उनके इस तीखे बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में गरमाहट आने की आशंका है। इस फैसले से यूपी में शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में एक नई बहस छिड़ सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!