'मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी', हार के बाद स्मृति ईरानी का पहला बयान आया सामने

Edited By Updated: 04 Jun, 2024 07:04 PM

smriti irani s first statement after defeat comes out

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हार के बाद पहला बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस किशोरी लाल शर्मा को जीत की बधाई दी है। साथ ही कहा कि मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी।

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हार के बाद पहला बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस किशोरी लाल शर्मा को जीत की बधाई दी है। साथ ही कहा कि मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "...मैं भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने पूरी लगन और निष्ठा के साथ इस क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है...आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनकी सरकारों ने 30 साल के लंबित कामों को सिर्फ 5 साल में पूरा कर दिया है। मैं जीतने वालों को बधाई देती हूं। मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी।

अमेठी लोकसभा सीट से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें एक लाख 66 हजार 22 मतों से पराजित किया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी से हराने वाली ईरानी की यह पराजय भाजपा के लिये एक बड़ा झटका है। ईरानी ने जनादेश को स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि वह अमेठी की जनता से आगे भी जुड़ी रहेंगी।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को पांच लाख 36 हजार 492 वोट मिले, जबकि ईरानी को तीन लाख 70 हजार 470 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार नन्हे सिंह चौहान 34 हजार 418 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अमेठी लोकसभा सीट नेहरू-गांधी परिवार का सियासी गढ़ मानी जाती रही है। शर्मा मतगणना की शुरुआत से ही आगे चल रहे थे और चक्र दर चक्र उनकी बढ़त मजबूत होती गयी। जीत के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में अमेठी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विजय अमेठी की जनता की जीत है और सांसद के रूप में वह जनता के प्रति हमेशा समर्पित होकर कार्य करेंगे।

उधर, स्मृति ईरानी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया और विजयी उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को बधाई दी। ईरानी ने कहा कि वह संगठन को और सशक्त करेंगी और संगठन चुनाव परिणामों का विश्लेषण करेगा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 वोट से हराकर बड़ा उलटफेर करने वालीं स्मृति इस सीट से लगातार दूसरी बार मैदान में थीं। शुरू में कांग्रेस की तरफ से इस बार भी अमेठी से राहुल के ही मैदान में उतरने की अटकलें लगायी जा रही थीं, मगर ऐन वक्त पर पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी सहयोगी रहे किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!