जंगल में लड़कों के साथ हुआ हैरान करने वाला कांड, झाड़ियों में छिपे दरिंदे ने कर दिया खौफनाक हमला, Video हुआ वायरल

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 09:37 AM

snake attacks friends near a river in the forest video goes viral

आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएँ। कुछ लड़के नदी के किनारे नहाने और रील बनाने गए थे लेकिन वहां झाड़ियों में बैठे सांप ने अचानक से नदी किनारे बैठे लड़के पर हमला कर दिया। जो हुआ उसने...

नेशनल डेस्क। आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएँ। कुछ लड़के नदी के किनारे नहाने और रील बनाने गए थे लेकिन वहां झाड़ियों में बैठे सांप ने अचानक से नदी किनारे बैठे लड़के पर हमला कर दिया। जो हुआ उसने उनकी पूरी मस्ती को एक झटके में दहशत के सन्नाटे में बदल दिया।

वीडियो में दिखता है कि एक शांत सी नदी बह रही है। चार-पाँच लड़के इसमें डुबकियाँ लगा रहे हैं कैमरे के सामने शर्ट उतार कर एक्टिंग कर रहे हैं बैकग्राउंड में म्यूजिक डालने की तैयारी हो रही है लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जो "रील" वो बना रहे हैं वो जल्द ही किसी नेशनल जियोग्राफिक हॉरर स्पेशल जैसी दिखने वाली है।

जंगल में नहाने गए दोस्तों पर सांप ने किया हमला

इसी दौरान इनका एक दोस्त नदी के किनारे बैठा रहता है। शायद कैमरा पकड़ने या बोतल का पानी पीने के लिए रुका था। तभी अचानक झाड़ियों से एक झटका आता है ऐसा कि आँख भी झपकाओ तो पता ना चले क्या हुआ। एक विशाल साँप जो शायद किसी अजगर प्रजाति का लगता है बिजली की रफ़्तार में झाड़ियों से निकलता है नदी किनारे बैठे लड़के की तरफ ज़ोरदार अटैक करता है और उतनी ही तेज़ी से वापस भी चला जाता है। सबकुछ इतनी तेज़ी से होता है कि किसी को समझ ही नहीं आता कि अभी हुआ क्या।

 

यह भी पढ़ें: इस देश में बाढ़ का तांडव: 51 की मौत, 25 लड़कियां लापता, हर तरफ मचा कोहराम

 

वीडियो में मची चीख पुकार 

वीडियो में लड़के पहले तो 2 सेकंड के लिए जम जाते हैं और फिर शुरू होती है चीख़-पुकार की सुनामी। जो नदी में थे वो किनारे की ओर भागते हैं और जो किनारे थे वो जंगल की ओर। सब कुछ भूलकर बस जान बचाने की फिराक में। जिसने रील का कैमरा पकड़ा था वो भी गिरते-पड़ते भागता है शायद सोच रहा होगा "अबे ये ट्रेंडिंग साउंड नहीं, रियल साउंड था।"

 

 

इस घटना के बाद लोग कह रहे हैं कि "जंगल, जानवर और जल इनसे मज़ाक नहीं करना चाहिए।" रील का 'सुलेमानी कीड़ा' अब शायद इन लड़कों के अंदर से हमेशा के लिए निकल चुका होगा।

हैरान रह गए यूजर्स

इस खौफनाक वीडियो को @BhanuNand नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और हज़ारों लोगों ने लाइक भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं:

➤ एक यूज़र ने लिखा... "अब कभी जंगल में नहीं आएँगे।"

➤ एक और यूज़र ने लिखा... "भाई की आत्मा निकलकर पानी में तैरने लगी।"

➤ तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा... "अरे भाई साहब, मेरी तो आत्मा काँप गई।"

यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि जंगली और प्राकृतिक स्थानों पर सावधानी बरतना कितना जरूरी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!