Edited By Pardeep,Updated: 12 Nov, 2025 10:28 PM

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गांव बकवार में बुधवार को जमीन के विवाद में एक युवक ने अपने पिता की कथित तौर पर कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गांव बकवार में बुधवार को जमीन के विवाद में एक युवक ने अपने पिता की कथित तौर पर कुदाल से हमला कर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राज सोनकर ने बताया कि लालधारी यादव (70) का अपने पुत्र अमरनाथ से जमीन के मामले में विवाद हो गया। इससे नाराज अमरनाथ ने पिता पर कुदाल से हमला कर दिया, जिसमें लालधारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि लालधारी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोनकर ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।