Edited By Radhika,Updated: 28 Jul, 2025 05:00 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 'दादा' के नाम से मशहूर सौरव गांगुली अपने एक हालिया बयान के चलते सोशल मीडिया पर बुरी तरह घिर गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उन्हें...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 'दादा' के नाम से मशहूर सौरव गांगुली अपने एक हालिया बयान के चलते सोशल मीडिया पर बुरी तरह घिर गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उन्हें फैंस की भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहा था गांगुली ने-
एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है और इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसी मैच को लेकर जब सौरव गांगुली से पूछा गया, तो उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, "मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। खेल चलते रहना चाहिए। पहलगाम में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए लेकिन खेल जारी रहना चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोका जाना चाहिए। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।"
गांगुली के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और कई फैंस इसे संवेदनहीन बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऐसे बयान से बचना चाहिए था।
खेल पर भी दिखा तनाव का असर-
पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर सिर्फ राजनीतिक और सैन्य मोर्चे पर ही नहीं, बल्कि खेल के मैदान पर भी साफ दिखाई दिया। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था। भारतीय खिलाड़ियों का तर्क था कि वे इस माहौल में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सकते, जिसके बाद उस मुकाबले को रद्द करना पड़ा था।
भारत की उम्मीदें बरकरार
इन सब घटनाक्रमों के बीच एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जिसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। पिछले सीजन में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप का खिताब जीता था और इस बार भी फैंस उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर भी होंगी कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान माहौल कैसा रहता है, खासकर सौरव गांगुली के हालिया बयान के बाद।