अब चाबी नहीं, पासवर्ड से चलेगा स्कूटर! स्मार्ट फीचर्स और धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया Kinetic DX EV

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 04:36 PM

kinetic dx ev launched

भारतीय सड़कों पर राज करने वाला स्कूटर काइनेटिक डीएक्स एक नए और आधुनिक इलेक्ट्रिक अवतार में लौट आया है। इस बार स्कूटर ने कई सारे नए फीचर्स के साथ वापसी की है। इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

नेशनल डेस्क:  भारतीय सड़कों पर राज करने वाला स्कूटर काइनेटिक डीएक्स एक नए और आधुनिक इलेक्ट्रिक अवतार में लौट आया है। इस बार स्कूटर ने कई सारे नए फीचर्स के साथ वापसी की है। इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहले DX वेरिएंट को ₹1,11,499 की कीमत पर पेश किया गया है। दूसरे DX+ वेरिएंट को ₹1,17,499 की कीमत पर पेश किया गया है। 

PunjabKesari

 लुक और स्टाइल-

नए Kinetic DX EV की स्टाइलिंग पुराने काइनेटिक होंडा डीएक्स से प्रेरित है। इसे मॉडर्न लुक के साथ पेश किया गया है।  इसमें खास एलईडी हेडलाइट, DRL's दिए गए हैं। यह स्कूटर कुल 5 कलर ऑप्शन- लाल, नीला, काला, सफेद और सिल्वर में पेश किया गया है।  

पावर, परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स

  • पावरफुल मोटर: Kinetic DX EV का इलेक्ट्रिक मोटर 4.8kWh की पीक पावर जेनरेट करता है।
  •  टॉप-स्पीड: यह स्कूटर 90 kmph की टॉप-स्पीड पकड़ सकता है।
  •  राइडिंग मोड्स: इसमें 3 अलग-अलग राइडिंग मोड (रेंज, पावर और टर्बो) दिए गए हैं, जिन्हें आप सड़क की स्थिति के अनुसार बदल सकते हैं।
  • स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: स्कूटर में 8.8 इंच का आइकॉनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसका डिज़ाइन पुराने Kinetic DX से लिया गया है. इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल, मैसेज, नेविगेशन और म्यूजिक जैसे फीचर्स का मजा ले सकते हैं।
  •  सेफ्टी फीचर्स: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म और इंट्रूडर अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।

PunjabKesari

बैटरी, रेंज और आसान चार्जिंग

Kinetic DX EV में 2.6kWh क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक है, जिसे स्कूटर के फ्लैटबोर्ड पर सुरक्षित रूप से लगाया गया है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 116 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

 चार्जिंग टाइम:

  • 2 घंटे में 50% चार्ज
  • 3 घंटे में 80% चार्ज
  • पूरी तरह चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं

PunjabKesari

 स्टोरेज और फीचर्स

यह फुली मेटल बॉडी वाला स्कूटर 704 मिमी लंबी सीट के साथ आता है। इसमें 37 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी मिलता है, जहां स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए C-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

  •  काइनेटिक असिस्ट: कंपनी काइनेटिक असिस्ट की सुविधा भी दे रही है। स्कूटर में दिए गए बटन को दबाने पर यह आपके कनेक्टेड स्मार्टफोन के जरिए सीधे काइनेटिक सर्विस सेंटर को कॉल करेगा, जहां आपको किसी भी समस्या का समाधान मिल सकेगा।
  • पासवर्ड प्रोटेक्टेड स्कूटर: Kinetic DX में एक अनोखा फीचर है - रेगुलर चाबी की जगह पासवर्ड प्रोटेक्शन से लॉक और अनलॉक की सुविधा आप स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से पासवर्ड सेट और इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में करते हैं. हालांकि, जिन्हें चाबी की जरूरत होगी, उन्हें फिजिकल चाबी भी दी जाएगी।

बैटरी पर 9 साल तक की वारंटी

काइनेटिक अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल या 30,000 किमी (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दे रही है। इसके अलावा, ग्राहक चाहें तो एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम भी ले सकते हैं, जिसके तहत बैटरी पर 9 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी। कंपनी ने इस स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!