‘वोट चोरी' को संस्थागत रूप देने का प्रयास है विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान: राहुल गांधी

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 01:52 PM

special intensive revision campaign is an attempt to institutionalise vote theft

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ‘वोट चोरी' पर पर्दा डालने और इसे संस्थागत बनाने का प्रयास है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग...

नेशनल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ‘वोट चोरी' पर पर्दा डालने और इसे संस्थागत बनाने का प्रयास है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए शनिवार को नर्मदापुरम के पचमढ़ी पहुंचे। कांग्रेस सांसद ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया, ”वोट चोरी एक मुद्दा है और एसआईआर इस पर पर्दा डालने और इसे संस्थागत रूप देने के लिए है।”

निर्वाचन आयोग ने नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चार नवंबर को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू किया था। इस अभियान के तहत इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 321 जिलों और 1,843 विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं को शामिल किया जाना है। गांधी ने कहा कि उनका मानना है कि हरियाणा की तरह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी ‘वोट चोरी' हुई। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले, मैंने हरियाणा में वोट चोरी पर एक प्रस्तुति दी थी और मैंने स्पष्ट रूप से देखा कि वोट चोरी हो रही है।

25 लाख वोट चोरी हुए, हर 8 में से 1 वोट चोरी हो गया।” उन्होंने कहा, ‘इसे देखने के बाद, आंकड़ों को देखने के बाद, मेरा मानना है कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही हुआ यह भाजपा और निर्वाचन आयोग की प्रणाली है।” पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उनके पास और भी सबूत हैं, जिन्हें वह धीरे-धीरे सामने लाएंगे। उन्होंने कहा, “लेकिन मेरा मुद्दा वोट चोरी का है। एसआईआर अब इस पर पर्दा डालने और व्यवस्था को संस्थागत बनाने का प्रयास है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भविष्य में इस तरह के और खुलासे करेंगे, गांधी ने कहा, “हमारे पास बहुत सारी अलग-अलग सूचनाएं, बहुत विस्तृत जानकारी है और हम इसे जारी करेंगे।” उन्होंने कहा, “लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, आंबेडकर के संविधान पर हमला किया जा रहा है। मोदी जी (प्रधानमंत्री), अमित शाह जी (केंद्रीय गृह मंत्री) और ज्ञानेश जी (मुख्य निर्वाचन आयुक्त) मिलकर ऐसा कर रहे हैं। इस वजह से देश को बहुत नुकसान हो रहा है। भारत माता का नुकसान हो रहा है।” एक अन्य सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

एसआईआर के लिए निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर के 5.3 लाख से अधिक अधिकारियों (बीएलओ), 10,448 मतदाता पंजीकरण अधिकारियों और 321 जिला निर्वाचन अधिकारियों को तैनात किया है। इसके अलावा, राजनीतिक दलों के 7.64 लाख बूथ स्तर के एजेंट (बीएलए) भी बीएलओ की सहायता के लिए मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग नौ दिसंबर को मतदाता सूची का मसौदा जारी करेगा और अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। राहुल गांधी ने दावा किया है कि 2024 का हरियाणा विधानसभा चुनाव 'चोरी' हुआ है। उन्होंने मतदाता सूची के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि 25 लाख प्रविष्टियां फर्जी थीं और आयोग ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ साठगांठ की। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के वोट में हेराफेरी के आरोप को 'निराधार' बताया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!