Speed ​​Post in India: 1 अक्टूबर से स्पीड पोस्ट में बड़ा बदलाव: पूरी तरह बदल जाएगी डाकघर की सर्विस

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 10:22 AM

speed   post in india big change in speed  post from october 1 post office

देशभर में लाखों लोगों की पहली पसंद बनी स्पीड पोस्ट सेवा अब एक नए रूप में सामने आने वाली है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने इसकी टैरिफ संरचना में बड़ा बदलाव करते हुए कई नई और आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत का ऐलान किया है। ये सारे बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू...

नेशनल डेस्क: देशभर में लाखों लोगों की पहली पसंद बनी स्पीड पोस्ट सेवा अब एक नए रूप में सामने आने वाली है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने इसकी टैरिफ संरचना में बड़ा बदलाव करते हुए कई नई और आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत का ऐलान किया है। ये सारे बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। भारत में स्पीड पोस्ट की शुरुआत 1 अगस्त 1986 को हुई थी, और तभी से यह सेवा समय पर और भरोसेमंद डिलीवरी के लिए पहचानी जाती रही है। अब इसे तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

टैरिफ में 13 साल बाद बदलाव
स्पीड पोस्ट की कीमतों को अंतिम बार अक्टूबर 2012 में संशोधित किया गया था। इतने वर्षों के दौरान बदली हुई आर्थिक परिस्थितियों, ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि, और नई तकनीक में निवेश की आवश्यकता के चलते डाक विभाग ने अब टैरिफ रिवाइज करने का निर्णय लिया है।

नई सुविधाएं – स्पीड पोस्ट की नई पहचान
रजिस्ट्रेशन सर्विस

अब डॉक्यूमेंट या पार्सल के लिए रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा। डिलीवरी केवल उसी व्यक्ति को की जाएगी जिसका नाम पैकेज पर दर्ज होगा, या उसके अधिकृत प्रतिनिधि को।
शुल्क: ₹5 प्रति आइटम + GST

OTP वेरिफाइड डिलीवरी
डिलीवरी अब और सुरक्षित बनेगी, क्योंकि पार्सल तभी मिलेगा जब प्राप्तकर्ता OTP वेरिफाई करेगा।
शुल्क: ₹5 प्रति आइटम + GST

 छात्रों को 10% की छूट
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अब छात्र स्पीड पोस्ट पर 10% तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।

नए बल्क कस्टमर्स को 5% डिस्काउंट
नए कॉरपोरेट या संस्थागत बल्क यूजर्स को भी 5% की विशेष छूट दी जाएगी।

SMS आधारित ट्रैकिंग और डिलीवरी अलर्ट्स
यूजर्स को अब हर स्टेज की जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी, जिससे पार्सल ट्रैक करना और भी आसान होगा।

 सुविधाजनक ऑनलाइन बुकिंग
अब स्पीड पोस्ट को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

रियल-टाइम डिलीवरी अपडेट्स
पार्सल की लोकेशन और डिलीवरी का स्टेटस अब रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा।

 नई टैरिफ दरें – जानिए अब कितने पैसे लगेंगे
50 ग्राम तक
लोकल: ₹19
अन्य स्थानों पर: ₹47

51 ग्राम से 250 ग्राम तक
लोकल: ₹24
0–200 किमी: ₹59
201–500 किमी: ₹63
501–1000 किमी: ₹68
1000+ किमी: ₹77

251 ग्राम से 500 ग्राम तक

लोकल: ₹28
0–200 किमी: ₹70
201–500 किमी: ₹75
501–1000 किमी: ₹82
1001–2000 किमी: ₹86
2000 किमी से अधिक: ₹93

सरकार का लक्ष्य – स्पीड पोस्ट को बनाना ‘स्मार्ट पोस्ट’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, “अब तेजी भी और तसल्ली भी। नए बदलावों से इंडिया पोस्ट और भी सुरक्षित, पारदर्शी और तकनीक-सक्षम बनेगा।” इन फैसलों से स्पष्ट है कि डाक विभाग केवल दरें बढ़ा नहीं रहा, बल्कि हर उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव देने के लिए खुद को आधुनिक टेक्नोलॉजी और ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से ढाल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!