Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Nov, 2025 09:33 AM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई। यह भीषण हादसा सिरोल थाना क्षेत्र के ग्वालियर-झांसी नेशनल हाईवे (NH-44) पर हुआ।
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई। यह भीषण हादसा सिरोल थाना क्षेत्र के ग्वालियर-झांसी नेशनल हाईवे (NH-44) पर हुआ।
हादसा इतना भयानक कि उड़ गए कार के परखच्चे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार झांसी की दिशा से ग्वालियर की ओर आ रही थी। हाईवे पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ़्तार से सड़क किनारे खड़ी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। फॉर्च्यूनर में सवार पाँचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक सभी ग्वालियर के निवासी
हादसे में मारे गए सभी युवक ग्वालियर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना देने की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, हाईवे पर जाम
जैसे ही सिरोल थाना पुलिस को इस भीषण हादसे की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाईवे से हटवाया। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच में जुट गई है।