दिल्ली में दमघोंटू हवा: AQI 400 के पार, रेड जोन में फंसे ये इलाके, सांस लेना हुआ दुश्वार

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 08:41 AM

breathing becomes dangerous delhi s aqi crosses 400

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के NCR क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का गंभीर संकट गहराता जा रहा है। हवा में घुला यह ज़हर दिल्ली और NCR के निवासियों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है जिससे उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में भारी...

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के NCR क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का गंभीर संकट गहराता जा रहा है। हवा में घुला यह ज़हर दिल्ली और NCR के निवासियों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है जिससे उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में भारी तकलीफ जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज भी बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। चिंता की बात यह है कि कई इलाकों का AQI 400 के आंकड़े को पार कर गया है जिसे रेड ज़ोन माना जाता है। इन इलाकों में लोगों के लिए सांस लेना भी बेहद मुश्किल हो गया है।

 

AQI 400 के पार: ये इलाके सबसे ज़्यादा प्रभावित

दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु प्रदूषण अपने सबसे खतरनाक स्तर पर है। जिन प्रमुख इलाकों का AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है वे इस प्रकार हैं:

इलाका AQI (400+)
बवाना, वजीरपुर 436
डीटीयू 427
जहांगीरपुरी 424
अशोक विहार, विवेक विहार, रोहिणी 422
चांदनी चौक, नरेला 420
आईटीओ 418
आनंद विहार, सोनिया विहार 411
अलीपुर, नेहरू नगर 410
मुंडका 407
बुराड़ी क्रॉसिंग 404
द्वारका-सेक्टर 8 401
नॉर्थ कैंपस 400

 

NCR में भी हालात गंभीर

दिल्ली से सटे NCR के शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है:

  • गाजियाबाद: 428

  • नोएडा: 400

  • गुरुग्राम: 311

एक गैर-सरकारी वेबसाइट aqi.in के अनुसार आज दिल्ली का औसत AQI 517 है जो बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है।

 

300-400 के बीच AQI: खराब से बहुत खराब श्रेणी

अन्य कई इलाके भी बहुत खराब श्रेणी में हैं जहां AQI 300 और 400 के बीच है।

  • 400 के करीब: पटपड़गंज (399), कर्णी सिंह (395), ओखला फेज 2 (395), आरके पुरम (394), सीरिफोर्ट (393)

  • अन्य: मंदिर मार्ग (381), आया नगर (380), द्वारका सेक्टर 8 (380), पूसा (376), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (362), नजफगढ़ (365), शादीपुर (350), मथुरा रोड (348), आईजीआई एयरपोर्ट (339), दिलशाद गार्डन (310)।

 

GRAP-3 लागू, लेकिन उल्लंघन जारी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-3 लागू कर दिया है लेकिन ज़मीन पर इसका असर कम ही दिख रहा है। राजधानी के कई हिस्सों में अभी भी खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है सड़कों पर निर्माण सामग्री फैली हुई है और गैर-अनुमोदित क्षेत्रों में डीज़ल जनरेटर का इस्तेमाल जारी है जो स्थिति को और बिगाड़ रहा है।

 

घर से बाहर न निकलने की सलाह

प्रदूषण की इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को बिना किसी आवश्यक काम के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

 

दिल्ली का मौसम: ठंड भी बढ़ रही

दिल्ली में प्रदूषण के साथ-साथ ठंड में भी इज़ाफा हो रहा है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

  • आज (रविवार) का अनुमान: न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

  • आने वाले दिन: मौसम विभाग ने सोमवार से तापमान में और गिरावट आने की आशंका जताई है। पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!