युद्ध की बात करना बंद करें, पाकिस्तान से साथ बात करिए: महबूबा मुफ्ती

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 02:29 PM

stop talking about war talk to pakistan mehbooba mufti

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि अगर भारत को आगे बढ़ना है और समृद्ध होना है तो उसे युद्ध की बात करना बंद कर देना चाहिए तथा बातचीत और सुलह का रास्ता अपनाना चाहिए।

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि अगर भारत को आगे बढ़ना है और समृद्ध होना है तो उसे युद्ध की बात करना बंद कर देना चाहिए तथा बातचीत और सुलह का रास्ता अपनाना चाहिए। पार्टी के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर शेर-ए-कश्मीर पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग सम्मान के साथ शांति चाहते हैं और जब पाकिस्तान की बात आएगी तो वे देश की विदेश नीति में ‘‘हस्तक्षेप'' करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं भारत सरकार से कहना चाहती हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोग आपके दुश्मन नहीं हैं। हम सम्मान के साथ शांति चाहते हैं, हम दोस्ती के जरिए शांति चाहते हैं।''

ये भी पढ़ें- ये है मां की ममता! आग में बुरी तरह झुलसी मां, अपनी खाल से दी 8 साल के मासूम को जिंदगी, बन गई मिसाल

उन्होंने केंद्र सरकार से सुलह का रास्ता अपनाने का आग्रह किया। मुफ्ती ने कहा, ‘‘अगर हमारे देश को आगे बढ़ना है, तो युद्ध की बात करना बंद करें और (पाकिस्तान के साथ) बातचीत की बात करें। अगर आप दुनिया में अपनी ताकत साबित करना चाहते हैं और चीन से आगे निकलना चाहते हैं, तो बातचीत शुरू करें और सुलह का रास्ता अपनाइए।'' संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आगामी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए, पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि भारत ने एशिया कप में हिस्सा लेने का फैसला किया है, जबकि हर कोई कह रहा है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। खेलों में भाग लेने दीजिए।''

ये भी पढ़ें- शराबियों हो जाओ सावधान ! AIMS ने स्टडी में किया बड़ा दावा- शराब से जुड़ी ये रिपोर्ट उड़ा देगी रिपोर्ट

मुफ्ती ने कहा कि जब भी जम्मू-कश्मीर के लोग पाकिस्तान के साथ शांति और बातचीत की बात करते हैं, तो उन्हें देश की विदेश नीति में दखल न देने की सलाह दी जाती है। पीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली को बताना चाहती हूं कि जम्मू-कश्मीर के बिना भारत की विदेश नीति क्या है। हमारे बीच युद्ध हुआ, जिससे तबाही हुई। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि हम विदेश नीति में दखल देंगे और आपको ‘बिग ब्रदर' बनने के लिए कहेंगे क्योंकि आपकी लड़ाई जम्मू-कश्मीर में लड़ी जा रही है।'' 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!