Edited By Monika Jamwal,Updated: 05 Sep, 2022 08:26 PM

विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के तहत राज्य कर विभाग में नियुक्त किए गए 245 उप-निरीक्षक ने तीन महीने का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करके सोमवार को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया।
जम्मू : विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के तहत राज्य कर विभाग में नियुक्त किए गए 245 उप-निरीक्षक ने तीन महीने का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करके सोमवार को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक भारद्वाज ने आबकारी एवं कर विभाग प्रशिक्षण संस्थान नगरोटा में 81 महिलाओं सहित 245 उप-निरीक्षकों की पासिंग आउट परेड में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि कैडेट्स को उनकी रैंक के अनुसार वर्दी पर दो सितारों समेत प्रशिक्षण पूरा होने का प्रशस्ति पत्र दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने एक प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जिसके बाद एक पाइपिंग समारोह आयोजित किया गया। परेड के नेतृत्व की कमान उप-निरीक्षक एम. आई. भट्ट ने संभाली थी।
भारद्वाज ने उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और उन्हें सच्चाई और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने उनसे राष्ट्र की रक्षा के निर्माण में करों और राजस्व निकासी की भूमिका के बारे में जनता को शिक्षित करने का आह्वान किया।