सेक्सवर्धक दवाएं खाकर पति जबरन बनाता था शारीरिक संबंध, तंग आकर बदल गई पत्नी की नियत फिर धीरे-धीरे...

Edited By Updated: 30 Jan, 2026 03:44 PM

surat husband murdered by poisoning turmeric milk and then strangulation

सूरत के लिंबायत इलाके से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। एक पत्नी ने अपने ही पति को पहले धीरे-धीरे जहर दिया और जब उससे बात नहीं बनी तो गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के पीछे की वजह पति द्वारा...

नेशनल डेस्क। सूरत के लिंबायत इलाके से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। एक पत्नी ने अपने ही पति को पहले धीरे-धीरे जहर दिया और जब उससे बात नहीं बनी तो गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के पीछे की वजह पति द्वारा किया जा रहा अमानवीय शारीरिक और मानसिक शोषण बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं इस मर्डर मिस्ट्री का परत-दर-परत खुलासा:

शक की एक सुई और खुल गया राज

यह मामला 5 जनवरी को तब शुरू हुआ जब लिंबायत के रहने वाले हैदरअली बकरअली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इशरत जहां (पत्नी) चाहती थी कि अंतिम संस्कार सूरत में ही हो जाए जबकि हैदरअली का परिवार शव को बिहार के चंपारण ले जाना चाहता था। पत्नी की जल्दबाजी और अड़ियल रवैये ने मृतक के भाई के मन में संदेह पैदा कर दिया। उन्होंने पुलिस से फॉरेंसिक पोस्टमॉर्टम की मांग की। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हैदरअली की मौत प्राकृतिक नहीं थी बल्कि उसका गला और सीना दबाया गया था।

खौफनाक साजिश: 3 दिन तक दिया चूहे मारने का जहर

जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी इशरत जहां टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह अपने पति के अत्याचारों से तंग आ चुकी थी। आरोपी पत्नी के मुताबिक हैदरअली मुंबई में काम करता था और महीने में एक बार घर आता था। वह सेक्सवर्धक दवाओं के नशे में उसके साथ हिंसक शारीरिक व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना करता था।

यह भी पढ़ें: होटल में मिले कंडोम और आपत्तिजनक वस्तुएं... फोटो एलबम से होती थी बुकिंग, 2-3 घंटे के लिए दिए जाते थे कमरे, अंदर का नज़ारा देखा तो...

1 जनवरी को इशरत ने पति के हल्दी वाले दूध में चूहे मारने की दवा मिला दी। उसने लगातार दो-तीन दिनों तक उसे जहर दिया लेकिन जब उसकी मौत नहीं हुई तो पत्नी ने हिंसक रास्ता अपनाया। 5 जनवरी की रात जब हैदरअली गहरी नींद में था तब इशरत ने उसका गला घोंट दिया और सीने पर चढ़कर तब तक दबाव बनाया जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं।

पुलिस की कार्रवाई

लिंबायत थाना पुलिस के अनुसार आरोपी महिला को हत्या की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था। स्थानीय थानेदार ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट न आती तो यह हत्या एक सामान्य मौत बनकर रह जाती।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!