Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Aug, 2025 09:06 AM

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने एक्टर और संगीतकार मदन बॉब (Madhan Bob) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन जिंदगी और मौत की जंग में हार गए और 2 अगस्त को चेन्नई में उन्होंने आखिरी...
नेशनल डेस्क। तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने एक्टर और संगीतकार मदन बॉब (Madhan Bob) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन जिंदगी और मौत की जंग में हार गए और 2 अगस्त को चेन्नई में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके थे मदन बॉब
मदन बॉब तमिल सिनेमा के एक बेहद लोकप्रिय कलाकार थे। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे रजनीकांत, कमल हासन, अजित, सूर्या और विजय के साथ काम किया था। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी पर भी अपनी पहचान बनाई थी। वह सन टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'असाथा पोवथु यारु' में बतौर जज भी नजर आए थे जहां उनकी हास्य-कला को खूब पसंद किया गया।

एक बेहतरीन कलाकार और संगीतकार
मदन बॉब सिर्फ एक एक्टर और कॉमेडियन ही नहीं बल्कि एक शानदार संगीतकार भी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म 'नींगल केट्टवई' से की थी। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने 'थेवर मगन', 'चाची 420', 'फ्रेंड्स', 'जेमिनी' और 'सुरा' जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मार्केट राजा एमबीबीएस' में देखा गया था।
उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री स्तब्ध है और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।