Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Nov, 2025 12:58 PM

तमिलनाडु के केलमंगलम से एक बेहद चौंकाने वाली और हृदय विदारक खबर सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय मां भारती पर आरोप है कि उसने अपने ही 5 महीने के मासूम बेटे की हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध के पीछे की वजह जानकर कोई भी सन्न रह जाएगा। महिला अपनी महिला...
नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के केलमंगलम से एक बेहद चौंकाने वाली और हृदय विदारक खबर सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय मां भारती पर आरोप है कि उसने अपने ही 5 महीने के मासूम बेटे की हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध के पीछे की वजह जानकर कोई भी सन्न रह जाएगा। महिला अपनी महिला दोस्त (सुमित्रा) से अपने 4 साल पुराने प्रेम संबंध को जारी रखना चाहती थी और उसे अपना बेटा इस रिश्ते में बोझ लगने लगा था।
चार साल से चल रहा था प्रेम संबंध
भारती की शादी सुरेश नाम के व्यक्ति से हुई थी। उनके दो बेटियां और एक बेटा था। शादीशुदा होने के बावजूद भारती का अपने ही इलाके की एक 22 वर्षीय युवती सुमित्रा के साथ पिछले चार साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के बीच इतना गहरा लगाव था कि वे एक-दूसरे के नाम के टैटू तक बनवा चुकी थीं। पति के काम पर जाने के बाद भारती अक्सर सुमित्रा के घर जाया करती थी।

मासूम बना रिश्ते में बाधा
बेटे के जन्म के बाद भारती और सुमित्रा के बीच तनाव बढ़ने लगा। सुमित्रा को यह महसूस होने लगा था कि बच्चा उनके प्रेम संबंध के बीच बाधा बन रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा हुआ। एक दिन गुस्से और बहकावे में आकर भारती ने अपने ही 5 महीने के बेटे का गला घोंट दिया। हत्या के बाद भारती ने परिवार को बताया कि बच्चे का सिर दूध पिलाते समय टकरा गया और उसकी मौत हो गई। परिवार ने इस बात पर यकीन कर लिया और बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: जनरल मुनीर बनेंगे पाक सेनाओं के पहले सुप्रीम कमांडर, जानिए भारत में किसके बराबर है ये पद?
पति के मोबाइल से खुली खौफनाक सच्चाई
यह मामला तब सामने आया जब भारती के पति सुरेश को कुछ दिन बाद उसके फोन में भारती और सुमित्रा के निजी पलों के कुछ वीडियो और तस्वीरें मिलीं। सच्चाई का पता चलते ही सुरेश ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सारे सबूत सौंप दिए। केलमंगलम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं भारती और सुमित्रा को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल सच्चाई का पता लगाने के लिए तहसीलदार गंगई की मौजूदगी में बच्चे का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है।