जनरल मुनीर बनेंगे पाक सेनाओं के पहले सुप्रीम कमांडर, जानिए भारत में किसके बराबर है ये पद?

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 12:20 PM

general munir will be the first supreme commander of the pakistani armed forces

भारत से हर क्षेत्र में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर भारत की बराबरी करने की कोशिश में है। खबर है कि पाकिस्तान की सेना में एक बेहद महत्वपूर्ण और नया पद 'रक्षा बलों के कमांडर' (CDF - Commander of Defence Forces) गठित करने पर काम चल रहा है। इसके...

नेशनल डेस्क। भारत से हर क्षेत्र में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर भारत की बराबरी करने की कोशिश में है। खबर है कि पाकिस्तान की सेना में एक बेहद महत्वपूर्ण और नया पद 'रक्षा बलों के कमांडर' (CDF - Commander of Defence Forces) गठित करने पर काम चल रहा है। इसके लिए पाकिस्तान की संसद में 27वां संविधान संशोधन बिल पेश किया गया है जिसके तहत CDF का पद सृजित किया जाएगा। यह कदम पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष और फील्ड मार्शल, आसिम मुनीर की ताकत में और अधिक इज़ाफा करेगा क्योंकि वह पाक सेनाओं के पहले CDF बनने जा रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

पाकिस्तान का CDF vs भारत का CDS: क्या है समानता?

CDF का पद पाकिस्तान की तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) में सर्वोच्च (Supreme) पद होगा।

पद देश उद्देश्य वर्तमान धारक
CDF (Chief of Defence Forces) पाकिस्तान तीनों सेनाओं में तालमेल को बेहतर बनाना और संयुक्त कमान स्थापित करना। फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (बनने वाले)
CDS (Chief of Defence Staff) भारत तीनों सेनाओं के बीच समन्वय (Coordination) बेहतर करना, रक्षा खरीद की प्राथमिकताएँ तय करना, और सरकार को सैन्य सलाह देना। जनरल अनिल चौहान (वर्तमान CDS)

पाकिस्तान में तीनों सेनाओं के प्रमुख (चीफ) अब CDF के अधीन होंगे और उनके आदेशों को मानने के लिए बाध्य होंगे। भारत में भी CDS का पद ठीक इसी तरह से कार्य करता है जिस पर वर्तमान में जनरल अनिल चौहान कार्यरत हैं।

 

PunjabKesari

 

पाकिस्तान को क्यों महसूस हुई CDF की ज़रूरत?

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने CDF का पद 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद सृजित करने का फैसला किया है।

  • संयुक्त कार्रवाई: इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध या किसी आपातकालीन परिस्थिति में सेना के तीनों अंगों को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई (Joint Action) की जा सके जिससे तीनों सेनाओं की संयुक्त कमान भी स्थापित की जा सके।

  • देर से नकल: भारत में यह पद पहले से ही सक्रिय है लेकिन पाकिस्तान अब सैन्य क्षमता और समन्वय बढ़ाने के लिए भारत के इसी मॉडल को अपनाने की कोशिश कर रहा है।

 

PunjabKesari

 

भारत में कब से है CDS का पद?

भारत में 2019 से पहले तीनों सेनाओं के अलग-अलग प्रमुख हुआ करते थे लेकिन कोई संयुक्त सैन्य प्रमुख नहीं था।

  • गठन: केंद्र सरकार ने 2019 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद सृजित किया।

  • पहले CDS: जनरल बिपिन रावत भारत के पहले CDS नियुक्त किए गए थे।

  • लक्ष्य: इस पद का लक्ष्य तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच कोऑर्डिनेशन को बेहतर करना, सरकार को सैन्य सलाह देना और थिएटर कमांड की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!