वायरल वीडियो पर तारिक अनवर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लू लग गई थी, इसलिए लोगों ने कंधें पर उठा लिया

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 04:27 PM

tariq anwar broke his silence on the viral video said i had heat stroke

बिहार के कटिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने  पहुंचे कांग्रेसी नेता तारिक अनवर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद अब बीजेपी ने इस पर निशाना साधा, जिस पर कांग्रेस नेता ने अपने पक्ष साफ करते हुए अपनी...

नेशनल डेस्क: बिहार के कटिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने  पहुंचे कांग्रेसी नेता तारिक अनवर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद अब बीजेपी ने इस पर निशाना साधा, जिस पर कांग्रेस नेता ने अपने पक्ष साफ करते हुए अपनी सफाई दी है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, तारिक अनवर ने कहा कि उन्हें गर्मी के कारण थोड़ी लू लग गई थी और वे असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह लोगों का प्यार था कि वे उन्हें कीचड़ में चलने देना नहीं चाहते थे।

ये भी पढ़ें- Voter list से नाम कटने की चिंता खत्म! Supreme Court ने ECI को दिया ये बड़ा निर्देश

 

सांसद ने बताया, "वहां के लोगों की मोहब्बत थी, वो कह रहे थे कि आप कीचड़ में जाएंगे तो फंस जाएंगे, गिर जाएंगे। इसीलिए उन्होंने कंधे पर उठा लिया, इसके अलावा और कोई बात नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि लोग खुद आगे आए और कहा कि वे उन्हें सुरक्षित जगह तक पहुंचा देंगे।

<

>

बीजेपी ने साधा निशाना

इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने तारिक अनवर पर जमकर हमला बोला। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस की 'अधिकार भावना' ऐसी है कि बाढ़ से जूझ रहे इलाकों में भी ये VVIP प्रोटोकॉल चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद तारिक अनवर लोगों के कंधों पर बैठकर निरीक्षण कर रहे हैं, जो उनकी VVIP मानसिकता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- पानी को देखकर डर गए मंत्री जी! बाढ़ पीड़ित की पीठ पर चढ़कर हालात का जायजा लेते हुए किया मदद का वादा, Video Viral

 

चुनाव में जीत का जताया भरोसा

अपनी सफाई के बाद तारिक अनवर ने बिहार की राजनीति पर भी बात की। उन्होंने कहा, "आज तो बिहार की जनता पूरे विपक्ष को कंधे पर उठाना चाहती है।" उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोट चोरी' यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं का समर्थन मिला है, उससे लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता विपक्ष को अपने कंधों पर उठा लेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!