CM भजनलाल के काफिले को टक्कर मारने वाले टैक्सी ड्राइवर की मौत, विदेश से बताया जा रहा कनेक्शन

Edited By Updated: 12 Dec, 2024 05:15 PM

taxi driver who hit cm bhajan lal convoy dies

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ हुए सड़क हादसे में रॉन्ग साइड से आकर टक्कर मारने वाले टैक्सी ड्राइवर पवन कुमार की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में पहले से ही ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी, जबकि 4...

नेशनल डेस्क. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ हुए सड़क हादसे में रॉन्ग साइड से आकर टक्कर मारने वाले टैक्सी ड्राइवर पवन कुमार की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में पहले से ही ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी, जबकि 4 पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल लोग

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायल पुलिसकर्मियों में बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, डीएसपी अमीर हसन, राजेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह शामिल थे। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएम की सुरक्षा में चूक का सवाल

PunjabKesari

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक का सवाल उठने लगा है। हादसे के दौरान यह सवाल भी उठ रहा है कि सीएम के रूट पर यह गाड़ी कैसे आई और इसके बाद हुई दुर्घटना के कारणों का अभी तक सही से पता नहीं चल पाया है। इस घटना को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

मृतक एएसआई की पत्नी ने किया मुख्यमंत्री पर निशाना

मृतक एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा- "मेरे पति मुख्यमंत्री को बचाते हुए शहीद हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री उनसे मिलने तक नहीं आए। अगर मेरे पति उस समय वहां से हट जाते तो क्या होता?" उन्होंने सरकार से लिखित में आश्वासन देने की मांग की।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

इस हादसे में काफिले की गाड़ी से टक्कर मारने वाली टैक्सी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। जयपुर RTO ने इस गाड़ी के पंजीकरण को निरस्त करने की कार्रवाई की घोषणा की है। दुर्घटना की जांच में यह पाया गया कि टैक्सी चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाई और रॉन्ग साइड से आकर दुर्घटना का कारण बना। इसके अलावा गाड़ी चालक का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।

टैक्सी ड्राइवर का विदेश से कनेक्शन

हादसे में शामिल टैक्सी ड्राइवर पवन कुमार के पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड भी मिला है। जानकारी के अनुसार, वह यूएई में भी ड्राइवर था और सोशल मीडिया पर उसकी एक फोटो भी वायरल हो रही है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना के समय काफिले में तैनात कुछ लोगों ने बताया कि टैक्सी चालक रॉन्ग साइड से आ रहा था। ASI सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी से पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए काफिले में घुस गया। इसके बाद काफिले की अग्रिम गाड़ी को टक्कर लगी और दो गाड़ियां सड़क से नीचे उतर गईं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!