Edited By Pardeep,Updated: 01 Jan, 2026 07:27 AM

नए साल 2026 की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। साल के पहले ही दिन आम लोगों और कारोबारियों को एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2026 से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे दिल्ली से...
नेशनल डेस्कः नए साल 2026 की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। साल के पहले ही दिन आम लोगों और कारोबारियों को एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2026 से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे दिल्ली से लेकर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तक असर दिख रहा है।
ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 111 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी पूरे देश में लागू की गई है, जिससे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और छोटे-बड़े कारोबारियों की लागत बढ़ना तय माना जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घरों में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं।