GST Collection December 2025: साल के पहले दिन मिली Good News, सरकारी खजाने में आए इतने लाख करोड़

Edited By Updated: 01 Jan, 2026 03:27 PM

gst collection december 2025 government received good news

सरकार ने गुरुवार को बताया कि दिसंबर महीने में देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 6.1 प्रतिशत बढ़कर ₹1.75 लाख करोड़ हो गया। यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाता है

बिजनेस डेस्कः भारत का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़ से अधिक हो गया। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू बिक्री से राजस्व में अपेक्षाकृत धीमी बढ़ोतरी और हालिया टैक्स कटौतियों के बावजूद जीएसटी कलेक्शन में इजाफा दर्ज किया गया।

आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में ग्रॉस GST रेवेन्यू ₹1.64 लाख करोड़ से ज्यादा था। दिसंबर 2025 में घरेलू लेनदेन से प्राप्त जीएसटी राजस्व 1.2 प्रतिशत बढ़कर ₹1.22 लाख करोड़ से अधिक रहा। वहीं, आयातित वस्तुओं से मिलने वाला राजस्व 19.7 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ ₹51,977 करोड़ तक पहुंच गया।

रिफंड बढ़े, नेट GST में सीमित बढ़ोतरी

दिसंबर महीने में जीएसटी रिफंड 31 प्रतिशत बढ़कर ₹28,980 करोड़ हो गया। रिफंड समायोजित करने के बाद नेट GST रेवेन्यू ₹1.45 लाख करोड़ से अधिक रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

सेस कलेक्शन में तेज गिरावट

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में सेस कलेक्शन घटकर ₹4,238 करोड़ रह गया, जबकि दिसंबर 2024 में यह ₹12,003 करोड़ था।

GST दरों में कटौती का असर

गौरतलब है कि 22 सितंबर 2025 से लगभग 375 वस्तुओं पर GST दरों में कटौती की गई थी, जिससे कई सामान सस्ते हुए। इसके अलावा, अब कंपनसेशन सेस केवल तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों पर लगाया जा रहा है, जबकि पहले यह लग्ज़री, सिन और डीमेरिट गुड्स पर भी लागू था। इन बदलावों का असर जीएसटी रेवेन्यू की वृद्धि दर पर साफ तौर पर देखने को मिला है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!