Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Sep, 2022 05:41 PM

मुंबई के मलाड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टीचर की दर्दनाक मौत हो गई।
नेशनल डेस्क : मुंबई के मलाड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टीचर की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक 26 वर्षीय स्कूल टीचर की एक टांग लिफ्ट के अंदर थी और बाकी शरीर लिफ्ट के बाहर, तभी लिफ्ट 7वें फ्लोर की तरफ जाने लगी और इस हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।
हादसे की भनक लगते ही स्कूल के कर्मचारी टीचर की मदद करने के लिए भागे और महिला को लिफ्ट केबिन से बाहर निकाला। पीड़ित टीचर को पास के लाइफलाइन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामला मलाड वेस्ट के सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल का है, मृतका की पहचान 26 साल की जेनेल फर्नांडीस के तौर पर हुई स्कूल प्रशासन ने बताया कि हादसा शुक्रवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ।
महिला टीचर छठे फ्लोर पर खड़ी थी, उन्हें सेकंड फ्लोर जाना था, लेकिन लिफ्ट में एंटर करते ही उनके साथ यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट जब सातवें फ्लोर की तरफ जाने लगी तो महिला टीचर लिफ्ट और दीवार के बीच फंस गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आईं, उनकी चीख सुनकर स्कूल स्टाफ और बच्चे मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मलाड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला मामला दर्ज कर लिया है। क्या लिफ्ट खराब थी या कोई लापरवाही बरती गई? यह जानने के लिए पुलिस लिफ्ट का रखरखाव करने वाली एजेंसी से पूछताछ करेगी। साथ ही स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।