AC खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! GST में कटौती के बाद 25 हजार वाले AC की कीमत होगी इतनी

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 11:48 AM

tension of ac in summer is over government reduced gst the price is this much

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है एयर कंडीशनर (AC) की मांग भी बढ़ रही है। AC खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने हाल ही में कुछ AC मॉडल्स पर GST दरों में कटौती की है जिससे अब AC खरीदना पहले से ज़्यादा किफायती हो गया है। आइए जानते हैं कि...

नेशनल डेस्क। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है एयर कंडीशनर (AC) की मांग भी बढ़ रही है। AC खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने हाल ही में कुछ AC मॉडल्स पर GST दरों में कटौती की है जिससे अब AC खरीदना पहले से ज़्यादा किफायती हो गया है। आइए जानते हैं कि आप इस बदलाव का कैसे फायदा उठा सकते हैं और अपने घर के लिए सही AC चुनकर पैसे बचा सकते हैं।

₹25,000 वाला AC अब कितने का?

सरकार ने AC की जीएसटी दरों को कम कर दिया है जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार जीएसटी में कटौती के बाद एक AC ₹1,500 से ₹2,500 तक सस्ता हो सकता है। यह बचत मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमत कम होने से लोग अब एनर्जी-एफिशिएंट और बेहतर टेक्नोलॉजी वाले AC खरीदेंगे।

PunjabKesari

AC खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

सिर्फ जीएसटी में कटौती ही नहीं बल्कि कुछ और तरीकों से भी आप AC खरीदते समय अच्छी बचत कर सकते हैं:

PunjabKesari

स्टार रेटिंग और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी: ज़्यादा स्टार रेटिंग वाले AC कम बिजली खाते हैं जिससे लंबे समय में बिजली का बिल कम आता है। इन्वर्टर AC भी बिजली की खपत को नियंत्रित करते हैं और पारंपरिक AC की तुलना में ज़्यादा ऊर्जा कुशल होते हैं।

सही कैपेसिटी चुनें: अपने कमरे के आकार के हिसाब से ही सही कैपेसिटी (टन) वाला AC चुनें। छोटे कमरे के लिए बड़ा AC ज़्यादा बिजली खाएगा और बड़े कमरे के लिए छोटा AC ठीक से ठंडा नहीं कर पाएगा जिससे बिल बढ़ेगा।

PunjabKesari

ऑनलाइन या ऑफलाइन: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अक्सर आपको बेहतर डील्स और ऑफर्स मिलते हैं जबकि ऑफलाइन स्टोर में आप प्रोडक्ट को सीधे देख सकते हैं। खरीदारी से पहले दोनों जगहों पर कीमतों की तुलना ज़रूर करें।

अन्य लागतें: AC की कीमत के साथ इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस की लागत को भी ध्यान में रखें। कुछ कंपनियां फ्री इंस्टॉलेशन देती हैं जबकि कुछ अतिरिक्त चार्ज लेती हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में लड़कियां किस उम्र में करती हैं शादी? इस उम्र तक बन जाती हैं मां, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

EMI और एक्सचेंज ऑफर: अगर आप एक साथ पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो EMI या पुराने AC पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

सही प्लानिंग और इन टिप्स को अपनाकर आप इस गर्मी में न सिर्फ ठंडी हवा का आनंद ले पाएंगे बल्कि अपनी जेब भी बचा पाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!