केंद्र सरकार ने 'X' को लिखी चिट्ठी, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में... दिए ये सख्त निर्देश

Edited By Updated: 02 Jan, 2026 09:29 PM

the central government has written a letter to  x

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के एक नए AI फीचर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस फीचर का संबंध एक्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एलिमेंट Grok से है, जिस पर आरोप है कि यह किसी भी तस्वीर में मौजूद व्यक्ति के मूल कपड़ों को हटाकर उन्हें अलग पोशाक या...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के एक नए AI फीचर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस फीचर का संबंध एक्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एलिमेंट Grok से है, जिस पर आरोप है कि यह किसी भी तस्वीर में मौजूद व्यक्ति के मूल कपड़ों को हटाकर उन्हें अलग पोशाक या आपत्तिजनक रूप में दिखा सकता है। इस गंभीर मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी आपत्ति जताई है और केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि ऐसी तकनीक महिलाओं की निजता और गरिमा का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के AI फीचर का दुरुपयोग न सिर्फ सामाजिक रूप से खतरनाक है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती है। उनके मुताबिक, कुछ लोग फेक अकाउंट के ज़रिए महिलाओं की तस्वीरों को लेकर उन्हें सेक्सुअलाइज करने और आपत्तिजनक कंटेंट बनाने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या केवल फेक अकाउंट तक सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है जो अपनी तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। सांसद के अनुसार, यह AI फंक्शन का घोर दुरुपयोग है, जो न सिर्फ अनैतिक बल्कि आपराधिक श्रेणी में भी आता है।

प्रियंका चतुर्वेदी, जो संसद की स्टैंडिंग कमेटी (आईटी और कम्युनिकेशन) की सदस्य भी हैं, ने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे को संस्थागत स्तर पर उठाना चाहती हैं ताकि एक्स जैसे प्लेटफॉर्म अपने AI फीचर्स को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाएं। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता और नवाचार के नाम पर महिलाओं की अस्मिता के उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

इस पूरे मामले में केंद्र सरकार ने भी तुरंत संज्ञान लिया है। प्रियंका चतुर्वेदी की चिट्ठी के बाद सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को सख्त नोटिस भेजा है। केंद्र ने Grok AI से जुड़े अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने के निर्देश दिए हैं और कंपनी से 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने त्वरित कार्रवाई के लिए केंद्रीय आईटी मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि AI द्वारा संचालित ग्रोक महिलाओं के बारे में ऐसी सामग्री बना रहा है जो उनकी गरिमा का अपमान करती है और उनकी सहमति का उल्लंघन करती है, और इस पर सरकार का तुरंत कदम उठाना बेहद जरूरी था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!