Cold Alert: ठंड ने दी दस्तक! दिल्ली-NCR में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना, IMD ने कई हिस्सों में जारी किया अलर्ट

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 12:19 PM

the cold has arrived light rain and strong winds are expected in delhi ncr over

दिल्ली और एनसीआर में अब सर्दी धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है। रविवार की सुबह राजधानी में सीजन की सबसे ठंडी रही, जब न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार यानी 27 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया...

नेशनल डेस्क: दिल्ली और एनसीआर में अब सर्दी धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है। रविवार की सुबह राजधानी में सीजन की सबसे ठंडी रही, जब न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार यानी 27 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर से दिल्ली-नोएडा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

आने वाले दिनों में बदलता मौसम
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच पश्चिमी हिमालयी इलाकों और उत्तर भारत के मैदानी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। दिल्ली में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। अगर बारिश नहीं होती तो दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने की योजना पर विचार कर रही है ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके।

नवंबर से बढ़ेगी ठंड और छाएगी धुंध
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ला नीना के कारण उत्तर भारत में सामान्य से अधिक ठंड पड़ेगी। नवंबर की शुरुआत से ही दिल्ली में ठंड बढ़ने लगेगी और एक नवंबर के बाद घनी धुंध छाने की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आने की पूरी उम्मीद है। वर्तमान में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, और आने वाले हफ्तों में ठंड का असर और तेज होगा।

 


बर्फीली हवाओं से कंपेगी दिल्ली
मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी। फिलहाल यह 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो नवंबर की शुरुआत तक घटकर लगभग 28 डिग्री तक पहुंच सकता है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे बर्फीली हवाएं चलने लगेंगी और ठंड का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचेगा।
 

 

कब तक रहेगा बादलों का असर
IMD के अनुसार, 30 अक्टूबर तक दिल्ली-नोएडा में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद 1 नवंबर से तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।

वायु गुणवत्ता फिर बिगड़ी
ठंड के साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 315 रिकॉर्ड किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। करीब 15 इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है। ऐसे में ग्रैप-1 और ग्रैप-2 नियम लागू कर दिए गए हैं ताकि प्रदूषण के असर को कम किया जा सके।

मौसम का सार
➤ न्यूनतम तापमान: 15.8°C (सीजन का सबसे कम)
➤ संभावित अधिकतम तापमान: 28°C तक
➤ बारिश की संभावना: 27 से 30 अक्टूबर के बीच
➤ ठंड का मुख्य असर: नवंबर के पहले सप्ताह से
➤ प्रदूषण स्तर (AQI): 315 – बहुत खराब

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!