बेटी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता, डॉक्टर पर तेजधार हथियार से कर दिया हमला, फिर...

Edited By Updated: 10 Oct, 2025 12:06 AM

the father could not bear the shock of his daughter s death

केरल के कोझिकोड जिले के थामरासेरी तालुक अस्पताल में बुधवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की मौत से गुस्से में आकर डॉक्टर पर मचेट (बड़े चाकू) से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर की पहचान 40 वर्षीय...

नेशनल डेस्क: केरल के कोझिकोड जिले के थामरासेरी तालुक अस्पताल में बुधवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की मौत से गुस्से में आकर डॉक्टर पर मचेट (बड़े चाकू) से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर की पहचान 40 वर्षीय सुनुप के रूप में हुई है, जबकि घायल डॉक्टर का नाम डॉ. विपिन बताया गया है।

अचानक बरपा हमला, अस्पताल में अफरातफरी

पुलिस के मुताबिक, सुनुप ने डॉक्टर विपिन पर सिर में धारदार हथियार से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत कोझिकोड के बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के अंदर अचानक हुए इस हमले से मरीजों और स्टाफ में घबराहट फैल गई।

बेटी की मौत बनी हमले की वजह

सूत्रों के अनुसार, सुनुप की बेटी की हाल ही में अमीबिक मेनिन्जाइटिस (दिमागी बुखार) से मौत हुई थी। उसका मानना था कि अस्पताल की लापरवाही ने उसकी बेटी की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि सुनुप ने पहले अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट पर हमला करने की योजना बनाई थी। गिरफ्तारी के वक्त मीडिया से बात करते हुए उसने कहा- “मैं यह हमला राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज, स्वास्थ्य विभाग और तालुक अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट को समर्पित करता हूं।”

कानून के शिकंजे में सुनुप

थामरासेरी पुलिस ने सुनुप को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ BNS की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है —

  • धारा 333: नुकसान पहुंचाने की तैयारी के साथ घर में घुसना
  • धारा 118(2): खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना
  • धारा 109(1): हत्या का प्रयास

इसके अलावा, केरल हेल्थकेयर सर्विस पर्सन्स एंड इंस्टीट्यूशंस (हिंसा और संपत्ति को नुकसान की रोकथाम) अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।

“हैरान करने वाला और निंदनीय”- स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस हमले को “हैरान करने वाला और निंदनीय” बताया और कहा कि सरकार हमलावर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।

डॉक्टरों की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य में पहले से ही स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर बहस जारी है।
2023 में कोट्टारक्करा तालुक अस्पताल में डॉ. वंदना दास की हत्या के बाद इस कानून को सख्त किया गया था। इसके बावजूद इस घटना ने फिर से सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है।

पूरे राज्य में विरोध दिवस का ऐलान

हमले के विरोध में केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (KGMOA) ने गुरुवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाने की घोषणा की है। एसोसिएशन ने मांग की है कि-

  • सभी सरकारी अस्पतालों को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन घोषित किया जाए।
  • बड़े अस्पतालों में स्थायी पुलिस चौकियां बनाई जाएं।
  • और सशस्त्र पूर्व सैनिकों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!