21 साल की इस इन्फ्लुएंसर की किडनी हुई फेल तो 'सुपर हीरो' पिता ने दे दिया बेटी को नया जीवन, हर कोई हो रहा हैरान!

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 10:18 AM

21 year old influencer donates her kidney after suffering kidney failure

पिता और बेटी का रिश्ता हमेशा से ही अटूट रहा है लेकिन हमारे देश में एक बार फिर एक पिता ने साबित कर दिया कि वह अपनी बेटी के लिए सचमुच सुपरमैन हो सकता है। यह कहानी है 21 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर क्यूटी मेंदिरत्ता और उनके पिता योगेश की जहां एक...

नेशनल डेस्क। पिता और बेटी का रिश्ता हमेशा से ही अटूट रहा है लेकिन हमारे देश में एक बार फिर एक पिता ने साबित कर दिया कि वह अपनी बेटी के लिए सचमुच सुपरमैन हो सकता है। यह कहानी है 21 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर क्यूटी मेंदिरत्ता और उनके पिता योगेश की जहां एक पिता के निस्वार्थ प्रेम ने अपनी बेटी को नया जीवन (Rebirth) दिया है।

PunjabKesari

साधारण यूरिन इंफेक्शन बना जानलेवा बीमारी

क्यूटी मेंदिरत्ता को समस्या की शुरुआत एक साधारण यूरिन इंफेक्शन (Urine Infection) से हुई थी लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोनों किडनी खराब होने लगीं। दवाओं के बावजूद 21 साल की क्यूटी की दोनों किडनी केवल 40 प्रतिशत ही काम कर रही थीं। समस्या इतनी बढ़ गई कि उन्हें क्रोनिक किडनी डिजीज (Chronic Kidney Disease) हो गई जिससे उनकी दोनों किडनी पूरी तरह से फेल हो गईं। पता चला कि क्यूटी बचपन (4-5 साल की उम्र) से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। उम्र बढ़ने के साथ समस्या बढ़ती गई और उनका जीवन अस्पताल के गलियारों और डायलिसिस प्रक्रियाओं के इर्द-गिर्द घूमने लगा।

 

यह भी पढ़ें: सावधान दिल्लीवालो! 2 दिन बाद लौटेगी हड्डी कंपा देने वाली ठंड, कई इलाकों में पड़ेगी भारी बारिश, अगले 48 घंटे बेहद मुश्किल

PunjabKesari

 

पिता ने बिना सोचे दी अपनी किडनी

जब डॉक्टरों ने क्यूटी की शारीरिक स्थिति लगातार बिगड़ने पर किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) की सलाह दी तो उनके पिता योगेश ने एक पल भी नहीं सोचा। पिता योगेश ने तुरंत अपनी बेटी को अपनी किडनी दान करने का फैसला किया। उनके शब्दों में, "उनकी बेटी के जीवन से बढ़कर उनके लिए कुछ भी कीमती नहीं है।" वह चाहते थे कि उनकी बेटी अपने सारे सपने पूरे कर सके। कुशल और अनुभवी डॉक्टरों के सहयोग से किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा।

PunjabKesari

 

अब बेटी बढ़ रही सुनहरे भविष्य की ओर

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इन्फ्लुएंसर लड़की क्यूटी मेंदिरत्ता धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही है और सामान्य जीवन की लय में लौट रही है। पिता योगेश अपनी बेटी को धीरे-धीरे स्वस्थ होते देख बेहद खुश हैं और उन्हें राहत मिली है। सोशल मीडिया पर भी इस कहानी को जानकर लोग भावुक हो रहे हैं और पिता के इस महान बलिदान को सलाम कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!