राजनीति जगत में शोक की लहर, 79 साल की उम्र में पूर्व सासंद का निधन

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 08:04 PM

the former member of parliament passed away at the age of 79

पूर्व सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता राजनीति प्रसाद का शुक्रवार को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और पटना सिटी के एक अस्पताल में उनका इलाज जारी था। पटना के महेंद्रू स्थित सूढ़ी टोला के निवासी...

नेशनल डेस्क: पूर्व सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता राजनीति प्रसाद का शुक्रवार को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और पटना सिटी के एक अस्पताल में उनका इलाज जारी था। पटना के महेंद्रू स्थित सूढ़ी टोला के निवासी राजनीति प्रसाद आजीवन समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित रहे और अपने सिद्धांतों के लिए जाने जाते थे।

जेपी आंदोलन से संसद तक का सफर

राजनीति प्रसाद 1974 के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नेताओं में शामिल थे। वकालत को पेशा बनाने वाले राजनीति प्रसाद ने सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में बराबर की भागीदारी की। वे वर्ष 2006 से 2012 तक राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा के सदस्य रहे और संसद में अपनी बेबाक शैली के लिए पहचाने जाते थे।

PunjabKesari

लोकपाल विधेयक पर संसद में मचाया था तूफान

साल 2008 में राजनीति प्रसाद उस वक्त राष्ट्रीय चर्चा में आए, जब उन्होंने राज्यसभा में यूपीए सरकार की ओर से पेश किए गए लोकपाल विधेयक की प्रतियां फाड़ दी थीं। उस समय राजद, यूपीए सरकार का सहयोगी दल था, बावजूद इसके उन्होंने अपने विरोध को खुलकर जाहिर किया। वे समाजवादी विचारक प्रो. मधु लिमये के अनुयायी थे और लालू प्रसाद यादव के करीबी मित्रों में गिने जाते थे।

‘अगर राजनीति प्रसाद नहीं होते तो…’

जेपी आंदोलन के दौरान उनके साथ जेल में रहे समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि अगर राजनीति प्रसाद नहीं होते, तो बिहार में प्रो. मधु लिमये को शायद कोई याद नहीं करता। यह बयान राजनीति प्रसाद की वैचारिक प्रतिबद्धता और समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान को दर्शाता है।

नेताओं ने जताया शोक, पार्टी झंडा झुकाया गया

राजनीति प्रसाद के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी कार्यालय में झंडा आधा झुका दिया गया, ताकि दिवंगत नेता को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!