WhatsApp को टक्कर देने आया स्वदेशी ऐप 'Arattai' की रैंकिंग गिरी, टॉप 100 की लिस्ट से हुआ बाहर

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 10:54 AM

the indigenous app  arattai  which came to compete with whatsapp has dropped

एक समय व्हाट्सएप और टेलीग्राम को चुनौती देने के लिए लॉन्च हुआ स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai अब लोगों की पसंद से दूर होता नजर आ रहा है। लॉन्च के शुरुआती दिनों में इस ऐप को लेकर काफी उत्साह देखा गया था और यह तेजी से टॉप चार्ट्स में जगह बना रहा था। लेकिन...

नेशनल डेस्क: एक समय व्हाट्सएप और टेलीग्राम को चुनौती देने के लिए लॉन्च हुआ स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai अब लोगों की पसंद से दूर होता नजर आ रहा है। लॉन्च के शुरुआती दिनों में इस ऐप को लेकर काफी उत्साह देखा गया था और यह तेजी से टॉप चार्ट्स में जगह बना रहा था। लेकिन अब स्थिति उलट चुकी है—Arattai की लोकप्रियता लगातार गिर रही है और यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों के टॉप 100 ऐप्स की सूची से बाहर हो गया है।

तेजी से मिली लोकप्रियता, अब आई गिरावट
Arattai की शुरुआत Zoho कंपनी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की भावना के तहत की थी। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बने डिजिटल प्रोडक्ट्स अपनाने की अपील की थी, तब इस ऐप की डाउनलोडिंग में जबरदस्त उछाल आया था।
हालांकि अब इसके यूजर्स की संख्या घटने लगी है। विश्लेषकों का कहना है कि ऐप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (संदेशों की सुरक्षा प्रणाली) की कमी इसकी लोकप्रियता में गिरावट का बड़ा कारण है।


यूजर्स को है डेटा प्राइवेसी की चिंता
कई यूजर्स का मानना है कि ऐप की सुरक्षा अभी व्हाट्सएप या सिग्नल जैसी नहीं है। कंपनी का कहना है कि वे जल्द ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर जोड़ने पर काम कर रहे हैं, जिससे यूजर्स का डेटा और चैट अधिक सुरक्षित हो सके।

रैंकिंग में भारी गिरावट
➤ गूगल प्ले स्टोर पर Arattai अब टॉप चार्ट्स में 110वें स्थान पर पहुंच गया है।
➤ कम्युनिकेशन कैटेगरी में यह ऐप अब 7वें नंबर पर है।
➤ एप्पल ऐप स्टोर पर भी ऐप की स्थिति कमजोर हुई है, जहां यह 123वें स्थान पर और सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में 8वें स्थान पर है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!