जयपुर जेल में शुरू हुई दो हत्यारों की लव स्टोरी: बॉयफ्रेंड की हत्या करने वाली प्रिया अब 5 कत्ल के आरोपी से करेगी शादी

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 10:18 PM

the love story of two murderers began in jaipur jail

राजस्थान की जयपुर जेल से एक चौंकाने वाली और चर्चा में रहने वाली खबर सामने आई है। यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी अब शादी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों ही हत्या के मामलों में दोषी हैं।

नेशनल डेस्कः राजस्थान की जयपुर जेल से एक चौंकाने वाली और चर्चा में रहने वाली खबर सामने आई है। यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी अब शादी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों ही हत्या के मामलों में दोषी हैं।

हनीट्रैप और हत्या के मामले में सजा काट रही प्रिया सेठ को उसी जेल में बंद एक अन्य हत्या के आरोपी हनुमान प्रसाद से प्यार हो गया। अब दोनों 23 जनवरी को अलवर में शादी करने वाले हैं। इसके लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 दिन की पैरोल मंजूर की है।

हाई कोर्ट से मिली पैरोल, अलवर में होगी शादी

प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद दोनों जयपुर ओपन जेल में बंद हैं। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं। शादी की अनुमति के लिए दोनों की ओर से वकील विश्राम प्रजापत ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जिला पैरोल एडवाइजरी कमेटी ने प्रिया सेठ की अर्जी को स्वीकार कर लिया और दोनों को पैरोल दे दी गई।

कौन है प्रिया सेठ? जानिए दुष्यंत शर्मा मर्डर केस

प्रिया सेठ जयपुर के चर्चित दुष्यंत शर्मा मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रही है। यह मामला हनीट्रैप, लूट और हत्या से जुड़ा हुआ है। प्रिया ने अपने पूर्व प्रेमी दीक्षांत कामरा का कर्ज चुकाने के लिए झोटवाड़ा निवासी युवक दुष्यंत शर्मा को प्रेम जाल में फंसाया। उसने दुष्यंत को अपने फ्लैट पर मिलने बुलाया, जहां उसका बॉयफ्रेंड दीक्षांत और एक अन्य साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर दुष्यंत का अपहरण कर 10 लाख रुपये लूटने की योजना बनाई, लेकिन बात नहीं बन पाई। इस दौरान उन्होंने दुष्यंत से तीन लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पकड़े जाने के डर से तीनों ने मिलकर दुष्यंत की गला घोंटकर हत्या कर दी।

2018 से जेल में बंद है प्रिया

दुष्यंत की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रिया को गिरफ्तार किया था। 3 मई 2018 से प्रिया जयपुर जेल में बंद है और आजीवन कारावास की सजा काट रही है। अब जो खबर सामने आई है, वह यह कि प्रिया अपने पुराने बॉयफ्रेंड दीक्षांत से नहीं, बल्कि नए बॉयफ्रेंड हनुमान प्रसाद से शादी करने जा रही है।

कौन है हनुमान प्रसाद?

हनुमान प्रसाद भी हत्या के एक मामले में दोषी है और आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। बताया जा रहा है कि उस पर पांच हत्याओं में शामिल होने के आरोप हैं। ओपन जेल में रहने के दौरान उसकी और प्रिया की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी का फैसला लिया।

बड़ी महिला गैंगस्टर बनना चाहती थी प्रिया

प्रिया सेठ जयपुर की सबसे बड़ी महिला गैंगस्टर बनने का सपना देखती थी। वह पढ़ाई के लिए जयपुर आई थी, लेकिन जल्द ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। पहले रिश्तेदारों का घर छोड़ा फिर पेइंग गेस्ट बनकर रहने लगी। अमीर लड़कों से दोस्ती और महंगे शौक। वैश्यावृत्ति, ठगी और एटीएम लूट जैसी वारदातों में शामिल अपने शौक पूरे करने के लिए उसने हनीट्रैप का रास्ता चुना और अमीर युवकों को अपने जाल में फंसाकर लूटने लगी।

फिलहाल जेल में सजा, बाहर शादी

फिलहाल प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद दोनों ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, लेकिन हाई कोर्ट से मिली पैरोल के चलते दोनों 23 जनवरी को अलवर में शादी करेंगे। यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह जेल के भीतर शुरू हुई दो हत्यारों की लव स्टोरी है, जिसने समाज और कानून दोनों को चौंका दिया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!