Edited By Mansa Devi,Updated: 14 Nov, 2025 01:11 PM

अगर आपके मोबाइल में बार-बार Google storage almost full का अलर्ट आ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई बार हमारी रोज़मर्रा की डिजिटल आदतें जैसे हाई-रिजॉल्यूशन फोटो बैकअप, बड़ी फाइलें, पुराने ईमेल अनजाने में क्लाउड स्पेस भर देती हैं। कुछ आसान...
नेशनल डेस्क: अगर आपके मोबाइल में बार-बार Google storage almost full का अलर्ट आ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई बार हमारी रोज़मर्रा की डिजिटल आदतें जैसे हाई-रिजॉल्यूशन फोटो बैकअप, बड़ी फाइलें, पुराने ईमेल अनजाने में क्लाउड स्पेस भर देती हैं। कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप बिना एक रुपये खर्च किए काफी जगह खाली कर सकते हैं।
Google Drive में पड़ी भारी फाइलें हटाएं
सबसे पहले Google Drive चेक करें। कई बार पुराने बैकअप, ज़िप फोल्डर, डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट्स या बड़ी वीडियो फाइलें जीबी में जगह घेर लेती हैं।
➤ Google One स्टोरेज मैनेजर खोलें
➤ Large files सेक्शन देखें
➤ जिन फाइलों की जरूरत नहीं है, उन्हें डिलीट कर दें
➤ इससे स्टोरेज तुरंत हल्का हो जाएगा।
Google Photos में ‘Storage Saver’ मोड ऑन करें
अगर आपकी फोटो और वीडियो "Original Quality" में सेव होती हैं, तो स्टोरेज जल्दी भर जाती है।
➤ बेहतर होगा कि आप उन्हें Storage Saver मोड में बैकअप करें।
➤ इससे फोटो की क्वालिटी में मामूली फर्क आता है, लेकिन फाइल साइज काफी कम हो जाती है।
➤ Google Photos खोलें
➤ Settings Backup Quality
➤ Storage Saver चुनें
Gmail से बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल हटाएं
➤ Gmail भी स्टोरेज का बड़ा हिस्सा ले लेता है।
➤ सर्च बार में यह टाइप करें:
➤ has:attachment larger:10M
➤ इससे आपके सभी बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल सामने आ जाएंगे।
➤ पुराने या गैर-जरूरी मेल्स हटाने से काफी जगह खाली हो जाती है।
Trash/Bin खाली करना न भूलें
फाइलें डिलीट करने के बाद वे तुरंत खत्म नहीं होतीं, बल्कि Trash में चली जाती हैं और 30 दिन तक वहीं रहती हैं। इसलिए Google Drive, Photos और Gmail तीनों का Trash खुद जाकर खाली कर दें। यह कदम अक्सर लोग भूल जाते हैं, जबकि यह सबसे ज़्यादा स्पेस रोककर रखता है।
Google One से देखें सबसे ज्यादा जगह कौन ले रहा है
अगर आप जानना चाहते हैं कि Drive, Gmail या Photos किस ऐप में सबसे ज्यादा डेटा जमा है, तो Google One ऐप या वेबसाइट खोलें। यहां स्टोरेज का पूरा ब्रेकअप मिल जाएगा, जिससे तय करना आसान हो जाता है कि कहां साफ-सफाई की जरूरत है।
नतीजा: स्टोरेज भी खाली, फोन भी तेज़
इन कुछ सिंपल स्टेप्स की मदद से आप बिना कोई पेड प्लान लिए Google Storage में काफी स्पेस खाली कर सकते हैं। साथ ही आपका फोन भी हल्का महसूस होगा, जिसकी वजह से उसकी स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी। थोड़ी-सी डिजिटल सफाई और आपका गूगल अकाउंट फिर से साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।