आज से बदल जाएगा मौसम...बर्फबारी के साथ बढ़ जाएगी ठिठुरन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 07 Dec, 2024 05:24 AM

the weather will change from today the cold will increase with snowfall

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।

नेशनल डेस्क : हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,आज यानि 7 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 8 और 9 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। इस बर्फबारी से दोनों राज्यों का तापमान गिर जाएगा और ठिठुरन बढ़ जाएगी।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
माता वैष्णों देवी जाने वाले भक्तों को लिए बड़ी खुशखबरी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार सेवा दी जाएगी, जो यात्रियों को प्लेटफॉर्म से पार्किंग और पार्किंग से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएगी। यह सेवा खास तौर पर जम्मू और कश्मीर के कटरा शहर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है, ताकि उन्हें भारी बैग और लंबी दूरी पर चलने की परेशानी से राहत मिल सके। इस कदम से बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा।

BSNL लाया 3 महीने वाला धांसू फीचर, मिलेगा 3600 GB डेटा
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रहा है। इस बार कंपनी ने 999 रुपये का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है, जो तीन महीने तक चलेगा। इस ऑफर का फायदा लाखों बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगा। इस नए ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को कुल 3600GB डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि हर महीने 1200GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ ही, यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा। 

किसानों को रोकने पर सरकार पर भड़के राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों दिल्ली आने से रोकने का प्रयास निंदनीय है तथा सरकार को उनकी मांगों को गंभीरता से सुनकर उस पर अमल करना चाहिए। पंजाब एवं हरियाणा सीमा के शंभू बॉर्डर से 101 किसानों के एक जत्थे ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू किया, लेकिन उन्हें कुछ मीटर बाद ही बहुस्तरीय अवरोध लगाकर रोक दिया गया। जब कुछ किसान शंभू बॉर्डर पर हरियाणा की ओर लगाए गए अवरोधकों के पास पहुंच गए, तो सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को सिर और छाती में मारी गोली
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना ओरछा रोड पुलिस थाने के अंतर्गत घमोरा गांव में स्थित एक सरकारी वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में घटी। जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने ऑफिस से निकलकर वॉशरूम गए थे, तभी 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने उन पर गोली चला दी।

मुस्लिम बच्चों से जबरन बुलवाया जय श्री राम, ‘अल्लाह’ कहने पर चप्पल से पीटा
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति तीन बच्चों से जबरन जय श्रीराम बुलवा रहा है। इतना ही नहीं जय श्री राम न बोलने पर व्यक्ति बच्चों को थप्पड़ मारता और चप्पलों से पीटता दिख रहा है। जमकर पिटाई से तीनों बच्चे रोते और चिल्लाते हुए दिखाई दिए। बच्चों को अल्लाह का नाम लेने पर भी जमकर पीटा गया।

चंद्रपुर में जहरीला भोजन खाने से 100 से अधिक छात्र बीमार
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में संदिग्ध विषाक्त भोजन के कारण 100 से अधिक छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी, जिले के सावली तहसील के पारदी जिला परिषद स्कूल के कुल 106 छात्र बुधवार दोपहर को स्कूल में भोजन करने के बाद पेट दर्द की शिकायत करने लगे और रात तक उल्टियां होने लगीं।

यात्रियों को ले जा रही बस और ट्रक की टक्कर, 8 की मौत
कन्नौज जिले में औरैया सीमा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 अन्य घायल हो गए। शुक्रवार तड़के 40 यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बता दें कि यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र में हुआ।

किसानों ने इस वजह से रद्द किया दिल्ली कूच
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानों का दिल्ली कूच को लेकर नया अपडेट सामने आई है। दरअसल किसानों ने आज का दिल्ली कूच रद्द किया। कई किसानों के घायल होने के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि दिल्ली कूच को लेकर अगला फैंसला जल्द लेंगे। बता दें आज 101 किसानों ने पैदल अंबाला की तरफ बढ़ते हुए 2 बैरिकेड पार कर लिए थे। उसके बाद उन्हें हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के बैरिकेड पर रोक लिया गया। किसानों ने बैरिकेड और कंटीले तार उखाड़ दिए। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!