बदलेगी AI की दुनिया! एलन मस्क ला रहे हैं 'टेक्स्ट-टू-वीडियो' फीचर, पहले ये यूजर्स उठा सकेंगे फायदा

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 03:10 PM

the world of ai will change elon musk is bringing  text to video  feature

AI की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा बनाए गए AI चैटबॉट Grok में अक्टूबर 2025 से एक बेहद दमदार और क्रांतिकारी फीचर जुड़ने जा रहा है – Text-to-Video Generation।

नेशनल डेस्क: AI की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा बनाए गए AI चैटबॉट Grok में अक्टूबर 2025 से एक बेहद दमदार और क्रांतिकारी फीचर जुड़ने जा रहा है – Text-to-Video Generation। एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।  उन्होंने लिखा, "अब आप जल्द ही Grok पर वीडियो बना सकेंगे। @Grokapp डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें।"

ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक ! 170 घंटों तक बिना रुके, बिना आराम के किया रेमोना ने किया भरतनाट्यम, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Video Viral

Imagine और Aurora इंजन से बनेगा वीडियो

Grok ने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर कर बताया कि यह वीडियो जनरेशन फीचर Imagine नाम के टूल के जरिए काम करेगा, जिसे Grok का Aurora इंजन संचालित करता है। इस शानदार तकनीक की मदद से यूजर्स अब सिर्फ टेक्स्ट लिखकर या उसमें अपनी आवाज जोड़कर तुरंत एक वीडियो तैयार कर पाएंगे। इसके लिए किसी एडिटिंग की जरूरत नहीं होगी। यह कंटेंट क्रिएटर्स और आम यूजर्स दोनों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

शुरुआत में इन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस

शुरुआत में ये सुविधा केवल Super Grok सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। यह एक प्रीमियम प्लान है जिसकी कीमत $30 प्रति माह है। कंपनी ने यह भी बताया कि Super Grok यूजर्स को इस फीचर का अर्ली एक्सेस अक्टूबर 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा, जबकि बाकी यूजर्स के लिए इसे बाद में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा। जो लोग इसमें रुचि रखते हैं, वे Grok ऐप के जरिए इसकी वेटलिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

PunjabKesari

Grok बनेगा AI का सुपर ऐप

Grok ऐप में पहले से ही कई एडवांस AI फीचर्स मौजूद हैं, जैसे इमेज जनरेशन, वॉयस चैट और कन्वर्सेशनल AI चैटबॉट। अब टेक्स्ट-टू-वीडियो निर्माण के जुड़ने से यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल मार्केटर्स के लिए एक बेहद शक्तिशाली टूल बन जाएगा।

Grok सिर्फ एक चैटबॉट नहीं है, बल्कि यह X  के Premium+ सब्सक्रिप्शन का भी हिस्सा है। इसमें यूजर्स को DeepSearch, रियल-टाइम डेटा एक्सेस और हाई-क्वालिटी इमेज जनरेशन जैसे कई उन्नत फीचर्स मिलते हैं। टेक्स्ट-टू-वीडियो की सुविधा जुड़ने से Grok AI एक ऑल-इन-वन मीडिया क्रिएशन प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। यह नया फीचर न सिर्फ कंटेंट की दुनिया को नया आयाम देगा, बल्कि यूजर्स को AI के साथ और गहराई से जुड़ने का एक बेहतरीन मौका भी देगा।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!