सावधान! अगले साल होगी पानी की किल्लत, पानी के लिए तरसेंगे ये 21 शहर

Edited By Updated: 23 Nov, 2019 04:50 AM

there will be a shortage of water next year 21 cities will yearn for water

जलशक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीति आयोग ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में कुछ शहरों में पानी की भारी किल्लत हगी। अगले साल 21 शहरों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है। इनमें दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, यमुनानगर, बैंगलोर, इंदौर,

नेशनल डेस्कः जलशक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीति आयोग ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में कुछ शहरों में पानी की भारी किल्लत हगी। अगले साल 21 शहरों में पानी की भारी किल्लत हो सकती है। इनमें दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, यमुनानगर, बैंगलोर, इंदौर, रतलाम, अमृतसर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, जालंधर, हैदराबाद, आगरा, गाजियाबाद, चेन्नई, वैल्लोर, अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर शामिल हैं।
PunjabKesari
नीति आयोग ने ये रिपोर्ट 2018 में निकाली थी लेकिन इस समय भी ये संकट टला नहीं है. देश के 256 जिले इस समय पानी की बहुत कमी से जूझ रहे हैं। प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता भी लगातार घट रही है। 2001 में किसी को अगर 1816 क्यूबिक मीटर पानी मिलता था तो 2011 में उसे केवल 1554 क्यूबिक मीटर मिला और 2021 में ये 1486 क्युबिक मीटर होगा। सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी की आने वाली है।
PunjabKesari
हालांकि सरकार पानी की समस्या से निपटने के लिए अभियान चला रही है। जल जीवन मिशन के जरिए नलों के ज़रिए पानी घर तक पहुंचाने पर काम कर रही है। इसके अवाला रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जमीन के पानी को रीचार्ज करना, पानी बचत करने के लिए जागरूकता, पानी रीसाइक्लिंग करना, नदियों को जोड़ने ‌‌पर भी काम कर रही है।
PunjabKesari
वहीं सरकार की नज़र समुद्र के पानी पर पड़ गई है, इसे पीने लायक बनाने पर काम कर रही है। बीते समय इजरायल ने भी भारत से अपनी नई तकनीक भी शेयर की थी। डीसैलीनेशन रिवर्स औस्मोसिस टैक्नीक के जरिए समुद्र के पानी को पीने योग्य बनाया जा सकता है। समुद्र के पानी का TDS (Total Dissolved Solid) 35000 PPM होता है जबकि पीने का पानी 200-500 PPM होता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!